‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। इस सीरीज के एक पॉपुलर किरदार में नजर आने वाले मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। पॉपुलर एक्टर साइमन फिशर बेकर (Simon Fisher Becker) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 63 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली और अब एक्टर की मौत को उनके मैनेजर ने कंफर्म भी कर दिया है। एक्टर की मौत से फैंस भी मायूस हो गए हैं।
9 मार्च को एक्टर ने ली अंतिम सांस
हैरी पॉटर के अलावा साइमन फिशर बेकर को ‘डॉक्टर हू’ (Doctor Who) के लिए जाना जाता था, जो एक पॉपुलर ब्रिटिश साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज है। बताया जा रहा है कि साइमन फिशर बेकर का निधन बीते दिन यानी 9 मार्च, 2025 को हुआ था। अब इस खबर को कंफर्म करते हुए उनके एजेंट, जाफरी मैनेजमेंट के किम बैरी (Kim Barry) ने एक बयान देते हुए ये दुखद न्यूज दी है। उन्होंने कहा, ‘आज मैंने साइमन फिशर-बेकर के रूप में न सिर्फ एक क्लाइंट, बल्कि 15 सालों का एक क्लोज पर्सनल फ्रेंड भी खो दिया।’
द फैट फ्रायर के रोल से हुए थे मशहूर
आपको बता दें, साइमन फिशर बेकर ब्रिटिश एक्टर थे, जिनका जन्म 25 नवंबर साल 1961 को हुआ था। उन्होंने कई हिट टेलीविजन सीरीज में काम किया था और कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते थे। BBC की सीरीज ‘पपी लव’ (Puppy Love) में Tony Fazackerly के रोल के लिए उन्हें खूब पसंद किया गया था। फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द फिलोसोफर्स स्टोन’ (Harry Potter and the Philosopher’s Stone) में द फैट फ्रायर (The Fat Friar) के रोल से वो फेमस हो गए थे।
It’s with great sadness to learn that today we have lost a Doctor Who icon and a personal friend, Simon Fisher Becker.
---विज्ञापन---Known to most as Dorium, Simon leaves behind an incredible career and many friends and memories.
Thoughts are with his family at this time. #RIP pic.twitter.com/26TP0mPNKX
— Friends Of Ace ✨🏳️🌈🏳️⚧️ (@friendoface) March 9, 2025
यह भी पढ़ें: ‘हालत खराब हो गई…’, क्यों बोले Ashish Chanchlani?, वीडियो वायरल
एक्टर का अकाउंट नहीं किया जाएगा बंद
अब बताया जा रहा है कि एक्टर के निधन के बाद भी उनके अकाउंट को कुछ दिन के लिए खुला रखा जाएगा। इस अकाउंट से कुछ पोस्ट किया जाएगा या नहीं अभी तक वो तय नहीं हुआ है। वहीं, अब फैंस इस खबर से उदास हो गए हैं। एक्टर के निधन पर सोशल मीडिया यूजर्स दुख प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही एक्टर साइमन फिशर बेकर के करीबियों को सांत्वना दे रहे हैं।