---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT पर रिलीज हुई ‘विदेशी बहु’, हरियाणवी बोली में लगा रही कॉमेडी का तड़का

Videshi Bahu Release on OTT: विदेशी बहु फिल्म की कहानी में हर किरदार अपने बेहतरीन काम के साथ परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने का मौका देगा। हरियाणा के कई नामचीन कलाकारों ने भी इसमें किरदार निभाया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 22, 2024 14:02
Videshi Bahu Release on OTT
Videshi Bahu Release on OTT

Videshi Bahu Release on OTT: हरियाणवी फिल्म ‘विदेशी बहु’ स्टेज ओटीटी पर रिलीज ​हो गई है। हरियाणवी बोली में यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदा रही है। फिल्म का प्रीमियर सनसिटी थिएटर हिसार में आयोजित किया गया। परंपरागत हरियाणवी ढोल की थाप के साथ फिल्म की स्टार कास्ट और निर्माता एवं निदेशक मोहित भारती शो में पहुंचे। स्टेज ओटीटी प्लेटफार्म के पांच साल हो गए हैं।

इस अवसर पर उसने फिल्म विदेशी बहु का खूबसूरत अंदाज में प्रीमियर शो आयोजित कराया। कवि इंद्रजीत ने इस फिल्म कह कहानी लिखी है। फिल्म विदेशी बहु में मुख्य किरदार नवीन नारू ने आजाद के रूप में निभाया है। वहीं, मूल रूप से रशियन ईरीना विदेशी बहु का किरदार निभा रही हैं। हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली ये फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे रही है।

---विज्ञापन---

डायलॉग दर्शकों को मुरीद बना लेंगे

फिल्म में इरीना ने हरियाणवी बोलने के लिए भी काफी मेहनत की है। फिल्म में एक विदेशी बहु का हरियाणवी घर में प्रवेश ही पारिवारिक झगड़े से शुरू होता है। फिल्म बीच से लेकर अंतिम छोर तक पहुंचते-पहुंचते कई बार रुलाती भी है और गुदगुदाती भी है। हीरो के बड़े भाई का रोल हरियाणवी कलाकार राजकुमार धनखड़ और बुआ का रोल अर्चना सुहासिनी ने निभाया है।

फिल्म में रामबीर आर्यन ने भी लोगों को गुदगुदाने का काम किया है। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले नवीन नारू (आजाद) के पिता शेर सिंह अंग्रेजों और अंग्रेजी वस्तुओं के खिलाफ हैं। घर में किसी भी प्रकार का वेस्टर्न सामान घरों में प्रयोग नहीं होने देते। जब मुख्य किरदार आजाद विदेशी बहु लेकर आता है तो घर में विदेशी बहु को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता।

---विज्ञापन---

इस प्रकार फिल्म लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आती है। वहीं विदेशी बहु के हरियाणवी डायलॉग भी दर्शकों को मुरीद बना लेंगे। एक्टर नवीन नारू ने बताया कि फिल्म को बनाने के लिए जितनी मेहनत मोहित भारती और उनकी टीम ने की है, उसी प्रकार से एक कलाकार के तौर पर उन्होंने अपना सौ फीसदी दिया है।

उद्देश्य क्षेत्रीय बोलियों और संस्कृति को लोकप्रिय बनाना

स्टेज ओटीटी के लिए यह इवेंट काफी यादगार बन गया है। स्टेज अब लगातार हरियाणा में 5 साल बेहतरीन और पारिवारिक कंटेंट के साथ सफलता के मुकाम पर पहुंची है। इसकी सफलता की सालगिरह 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय बोलियों और संस्कृति को लोकप्रियता के साथ आगे लाना है और हरियाणवी बोली में बेहतरीन कंटेंट का निर्माण करना है।

प्रीमियर शो के दौरान अभिनेत्री इरीना, निर्देशक एवं निर्माता मोहित भारती, कलाकार राजकुमार धनखड़, रामबीर आर्यन, कलाकार अर्चना सुहासिनी के अलावा जोगेंद्र कुंडू, मनीष जोशी, अतुल लंगाया, कुणाल कुमरावत,‌ रमेश वर्मा, सुमन दहिया, साक्षी, गौरव शर्मा, प्रवेश राजपूत,अजय सरेवा, अरुण भारद्वाज मौजूद रहे।

First published on: Oct 20, 2024 12:56 PM

संबंधित खबरें