---विज्ञापन---

Agastya के लिए फिर उमड़ा Hardik Pandya का प्यार, क्रिकेटर ने बेटे पर यूं लुटाया प्यार

Agastya Pandya Birthday: आज यानी 30 जुलाई को नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बेटे का जन्मदिन है। अपने जिगर के टुकड़े के लिए हार्दिका का प्यार एक बार फिर उमड़ा और बेटे के लिए क्रिकेटर ने बेहद प्यारा-सा वीडियो शेयर किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 30, 2024 10:37
Share :
Hardik Pandya, Agastya
Hardik Pandya, Agastya

Agastya Pandya Birthday: हाल ही में सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने अलग होने का ऐलान किया है। टॉक ऑफ द टाउन में अभी भी दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है। हालांकि आज हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य का जन्मदिन है। जी हां, आज यानी 20 जुलाई को अगस्त्य चार साल का हो गया है। ऐसे में नताशा ने तो खबर लिखे जाने तक तो अपने बेटे को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है, लेकिन हार्दिक का प्यार अपने बेटे के लिए एक बार फिर से उमड़ पड़ा।

हार्दिक ने बेटे पर लुटाया प्यार

बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर हार्दिक ने बेहद प्यारा-सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने इसके कैप्शन में लिखा है You keep me going every single day! Happy birthday to my partner in crime, my whole heart, my Agu, Love you beyond words. वहीं अगर वीडियो की बात करें, तो इस वीडियो में बाप-बेटे की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक अपने बेटे संग खूब मस्ती कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

नताशा के पोस्ट पर हार्दिक ने किया था कमेंट

इसके पहले भी हार्दिक ने नताशा के पोस्ट पर कमेंट किया था। जी हां, नताशा ने बेटे संग इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की थी, जिसपर हार्दिक ने कमेंट किया था। हार्दिक के कमेंट को देखकर लोगों का कहना था कि क्रिकेटर को अपने बेटे की याद सता रही है। अब भई बाप-बेटे का रिश्ता होता ही कुछ ऐसा है। हार्दिक भी अक्सर अपने बच्चे संग इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

हार्दिक को सता रही बेटे की याद

बता दें कि हाल ही में नताशा और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान किया है। जबसे दोनों अलग हुए हैं, तबसे ही चर्चा में हैं। नताशा भी इस वक्त अपने मायके में है और बेटे संग खूब क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। वहीं, अगर अगस्त्य की बात करें तो उनका जन्म साल 2020 में हुआ था। हालांकि आज के दिन हार्दिक का बेटे से दूर रहना सच में किसी बड़े दुख जैसा होगा। अब भई अपने बच्चे के जन्मदिन पर हर कोई उनके साथ रहना चाहता है, लेकिन अगस्त्य, हार्दिक से बेहद दूर हैं। ऐसे में क्रिकेटर को बेटे की याद सताना तो लाजिमी है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में होगी इस हसीना की एंट्री? Munawar Faruqui नहीं तो कौन करेगा घरवालों को एलिमिनेट?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 30, 2024 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें