TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

BO Collection: वीकेंड पर चला ‘राहु केतु’ का जादू, तीसरे दिन ही धड़ाम से गिरी ‘हैप्पी पटेल’, जानिए किसने कितनी की कमाई?

Box Office Collection Updates: बॉक्स ऑफिस पर वीर दास की फिल्म हैप्पी पटेल और पुलकिल सम्राट की फिल्म राहु केतु के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. वीकेंड पर राहु केतु ने वीर दास की फिल्म को पछाड़ दिया है.

राहु केतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,

Happy Patel vs Rahu Ketu Collection: वीकेंड पर 2 नई कॉमेडी फिल्मों के बीच घमासान छिड़ा रहा, जिसमें एक वीर दास की फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' थी. तो दूसरी, पुलकित सम्राट की फिल्म राहु केतु थी. लेकिन सिनेमाघरों में राहु केतु का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा. यह दोनों फिल्में 16 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं हैं.

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान, सनी देओल और रहमान डकैत एक साथ आ रहे हैं

---विज्ञापन---

वीकेंड पर 'राहु केतु' की कमाई

वीकेंड पर यानी संडे को Rahu Ketu का Box Office Collection लगभग 1.75 करोड़ का रहा. हालांकि, फिल्म की ओपनिंग में 1 करोड़ की ही कमाई हुई. लेकिन दूसरे दिन लोगों को फिल्म पसंद आई और कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ हुई. कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिन के भीतर 4.40 करोड़ रुपए कमाए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: SRK की ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस को मिली खुशखबरी, मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट

हैप्पी पटेल की कमाई

वीकेंड पर हैप्पी पटेल (Happy Patel Box Office Collection) की रफ्तार राहु केतु के मुकाबले थोड़ी धीमी पड़ी. संडे को यानी तीसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की. वहीं ओपनिंग में फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 1.6 करोड़ यानी 25% कमाई में बढ़ोत्तरी देखी गई. बता दें कि अभी तक इस फिल्म ने कुल 4.35 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: ‘काम नहीं मिल रहा…’, एआर रहमान ने बयान से मारा यू-टर्न, वीडियो शेयर कर दी सफाई

दोनों फिल्मों को मिले-जुले रिव्यू मिले. कुछ लोगों को हंसी आई, लेकिन बड़े दर्शक नहीं आए. बता दें कि 'धुरंधर' जैसी पुरानी फिल्म अभी भी ज्यादा कमाई कर रही है. अब देखना है कि आगे वीकडेज में क्या होता है. फिलहाल वीकेंड पर 'राहू केतु' का जादू थोड़ा ज्यादा चला, लेकिन 'हैप्पी पटेल' तीसरे दिन ही धड़ाम से गिर गई. हालांकि, कमाई में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन इससे दर्शकों का रूझान साफ तौर पर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: ‘काश मैं और…’, सऊदी अरब में छुट्टी मनाने को लेकर क्या बोले Shah Rukh Khan?


Topics:

---विज्ञापन---