---विज्ञापन---

हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों पर छलका Hansika Motwani का दर्द, बोलीं- इन सभी बातों ने मुझे…

Hansika Motwani: हंसिका मोटमानी इन दिनों चर्चा का विषय का बनी हुई है। बीते कुछ टाइम से हंसिका पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने हार्मोन के इंजेक्शन को लिया है, जिसके चलते एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब हंसिका ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि कैसे […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 1, 2023 07:09
Share :
Hansika Motwani
Hansika Motwani

Hansika Motwani: हंसिका मोटमानी इन दिनों चर्चा का विषय का बनी हुई है। बीते कुछ टाइम से हंसिका पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने हार्मोन के इंजेक्शन को लिया है, जिसके चलते एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है।

इस बीच अब हंसिका ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि कैसे इन अफवाहों की वजह से उनकी मां पर गहरा असर हुआ है। चलिए जान लेते हैं हंसिका मोटमानी ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav ने अपनी शादी में मेहमानों को दिया खास तोहफा, Sania Mirza ने पोस्ट कर दिखाया

हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों पर बोलीं Hansika Motwani 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हंसिका मोटमानी ने बताया है कि कैसे हार्मोन के इंजेक्शन लेने की अफवाहों ने असर किया है। एक्ट्रेस ने इक बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि भले ही उन्हें इस तरह की बातों से कोई मतलब नहीं और उन्हें इसकी कोई परवाह भी नहीं, लेकिन इन सभी बातों ने उनकी मां को बहुत ठेस पहुंचाई है।

---विज्ञापन---

मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी- हंसिका 

इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे याद भी नहीं है कि मैं इससे परेशान भी हुई थी। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि अगर आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं तो मैं सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हूं।

मेरी मां को इससे ठेस पहुंची है- हंसिका 

हंसिका ने आगे कहा कि हां इससे मेरी मां को जरुर ठेस पहुंची है। वो इस घटना को चाह कर भी नहीं भूल पा पही है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भले ही सोशल मीडिया आपको सबकुछ कहने की आजादी दे रहा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि आप कुछ भी कहें। अगर आप किसी के बारे में कुछ भी कहते हैं, तो इसका असर उस इंसान के साथ-साथ उसके परिवार पर भी होता है।

साल 2003 में फिल्म ‘हवा’ में किया था काम

बता दें कि साल 2003 में हंसिका ने तब्बू की फिल्म ‘हवा’ में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने साशा का रोल प्ले किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी नजर आई थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 01, 2023 07:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें