Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Gurmeet-Debina Second Baby: दूसरी बार गुरमीत देबीना के घर में आई नन्हीं परी

मुंबई: टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) एक बार फिर से माता-पिता बन गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस गुड़ न्यूज की जानकारी सबको दी है। अपने पहली बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही देबिना फिर से पेग्नेट हो गई थी। अभी पढ़ें […]

Gurmeet-Debina Second Baby: दूसरी बार गुरमीत देबीना के घर में आई नन्हीं परी
मुंबई: टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) एक बार फिर से माता-पिता बन गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस गुड़ न्यूज की जानकारी सबको दी है। अपने पहली बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही देबिना फिर से पेग्नेट हो गई थी। अभी पढ़ें TV Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Passes Away: एक और टीवी एक्टर की शॉकिंग मौत से इंडस्ट्री सदमें में     गुरमीत के घर फिर से एक बार नन्ही परी का जन्म हुआ है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक पोस्ट जारी अपनी न्यू बोर्न बेबी की जानकारी साझा की है। इस पोस्ट में एक्टर अपनी वाइफ देबिना के साथ दिख रहे हैं। ये तस्वीर देबिनी के मेटनिटी फोटोशूट के समय की है। जिसमें 'It's a girl' लिखा हुआ है। एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। हम फिर से माता-पिता बन गए हैं, हम इस समय कुछ प्राइवेसी चाहते हैं, क्योंकि हमारा बच्चा समय से थोड़ा पहले इस दुनिया में आ गया है'। अपना आशीर्वाद बनाए रखें और अपना प्यार बरसाते रहें। बता दें, देबिना दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी पहली बेबी अभी सिर्फ 6 महीने की है, जिसका नाम उन्होंने लियाना चौधरी रखा है। स्टार के फैंस भी इस न्यूज से काफी खुश हैं और दिल खोलकर उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कैमेंट सेक्सन पर एक नजर डाले तो एक फैन ने लिखा है- 'बधाई हो गुरु और देवी, छोटी को भी ढेर सारा प्यार'।   अभी पढ़ें Priyanka Chopra ने घर पहुंचते ही शुरू की क्रिस्मस की तैयारी, नन्हीं मालती भी आईं नजर दूसरे ने लिखा- '8 महीने में दो बच्चों को जन्म देना कोई आसान बात नहीं है। यह एक मजबूत और शक्तिशाली महिला है'। एक अन्य ने टिप्पनी करते हुए लिखा- 7 महीने के अंदर 2 बच्चे !! यह कैसे संभव है'। अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---