TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan की यह खास चीज चुराना चाहते हैं Rajkummar Rao, कई साल से है नजर

Rajkummar Rao Shahrukh khan: राजकुमार राव के चहेते सितारों में शाहरुख खान का नाम शामिल है। वह अक्सर उनके बारे में बातें करते नजर आते हैं। वहीं हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान की एक खास चीज चुराना चाहते हैं।

image credit: social media
Rajkummar Rao Shahrukh khan: बॉलीवुड में नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी राजकुमार राव ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाया है। काय पो छे से लेकर स्त्री तक उन्होंने अपने हर किरदार में जान फूंक दी है। इन सभी किरदारों को भुला पाना मुश्किल है। यही वजह है कि उन्होंने हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाई है। जहां राजकुमार राव के बहुत फैंस हैं, वहीं वह भी एक बड़े सितारे के बहुत बड़े फैन हैं। राजकुमार राव के चहेते सितारों में शाहरुख खान का नाम शामिल है। वह अक्सर उनके बारे में बातें करते नजर आते हैं। वहीं हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान की एक खास चीज चुराना चाहते हैं।   यह भी पढ़ें: इन भोजपुरी गानों पर भर-भर कर दिए गए बोल्ड सीन, लिस्ट में Pawan Singh का नाम भी शामिल   शाहरुख की यह चीज चुराएंगे वैसे तो शाहरुख खान की पॉपुलरिटी सात समुंदर पार तक है। इसमें राजकुमार राव का भी नाम शामिल है। राजकुमार राव ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की और खुलासा किया कि वह अपने फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख खान की क्या चीज चुराना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख खान से पूछना चाहता हूं कि वह 'छैयां-छैयां' वाली लाल जैकेट कहां रखी है, मैं उसे चुराना चाहूंगा।' बता दें कि फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान ने चलती ट्रेन के ऊपर 'छैया-छैया' सॉन्ग पर डांस दिया था। इस दौरान एक्टर ने जो लाल जैकेट पहनी थी, उस जैकेट पर राजकुमार राव की कई सालों से नजर है। अन्य अभिनेताओं को लेकर क्या है सोच इस दौरान उनसे अन्य अभिनेताओं को लेकर भी बातचीत की गई। एक्टर से पूछा गया कि रणवीर सिंह की कौन सी स्पेशल चीज को एक्टर चुराना चाहते हैं, इसपर राजकुमार राव ने कहा कि वो उनकी एक्सेसरीज लेंगे। इस इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने ये भी बताया कि, अभिषेक बच्चन के पास शानदार जूतों का कलेक्शन है, जबकि सलमान खान का डेनिम कलेक्शन भी उन्हें काफी पसंद है। इस फिल्म में आएंगे नजर वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में राजकुमार राव वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में नजर आए थे। इस सीरीज में एक्टर के किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो अभिनेता इन दिनों स्त्री 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---