इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ आखिरकार 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। देशभक्ति से भरी इस थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी ने एक बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे का दमदार किरदार निभाया है। हालांकि फिल्म को समीक्षकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया जरूर मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका पहला दिन कुछ खास नहीं रहा।
फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। इमरान की छवि से हटकर ये फिल्म एक सीरियस और देशभक्ति पर बेस्ड कहानी दिखाती है। हालांकि, जिस मुकाबले में इसे रिलीज किया गया है, वो फिल्म के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
पहले दिन की कमाई में पिछड़े इमरान
सैकनिल्क की खबर के मुताबिक ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन लगभग 1 करोड़ का कारोबार किया है। ये आंकड़ा उम्मीद से कम है, खासकर तब जब इमरान हाशमी की फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हों। ये देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड में फिल्म को दर्शकों से कितना समर्थन मिलता है।
जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं अक्षय और सनी
‘ग्राउंड जीरो’ की राह आसान नहीं है क्योंकि इसके सामने हैं दो बड़ी स्टार फिल्मों का जबरदस्त मुकाबला। एक तरफ हैं अक्षय कुमार की ‘केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’, जिसने पहले दिन ही 7.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग दर्ज की। वहीं दूसरी ओर, सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ ने पहले ही दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया।
केसरी 2 और जाट का दमदार प्रदर्शन जारी
‘केसरी 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी थमा नहीं है। रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म ने लगभग 3.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब इसका टोटल लगभग 50 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। वहीं ‘जाट’ ने अपने 16वें दिन भी 67 लाख रुपये की कमाई की और इसका कुल कलेक्शन 81.42 करोड़ से पार हो चुका है।
क्या पकड़ पाएगी रफ्तार ‘ग्राउंड जीरो’?
‘ग्राउंड जीरो’ को अगर लंबी रेस में बने रहना है तो उसे वर्ड ऑफ माउथ का सहारा लेना होगा। अगर दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आती है तो वीकेंड में कलेक्शन में उछाल आ सकता है। लेकिन फिलहाल जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो इमरान हाशमी के लिए कुछ खास उत्साहजनक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Fawad-Hania जैसे स्टार्स को झटका, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन