TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Grand Bridal Entry: दुल्हन Arpita Mehta ने मंडप में ली शानदार एंट्री, वीडियो हो रहा वायरल

मुंबई: मशहूर डिजाइनर जोड़ी कुणाल रावल और अर्पिता मेहता (Kunal Rawal & Arpita Mehta Wedding) अपनी ड्रीमी वेडिंग सेरेमनी के जरिए शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 28 अगस्त को मुंबई के ताज होटल में सम्पन्न हुई इस शादी के थीम को […]

मुंबई: मशहूर डिजाइनर जोड़ी कुणाल रावल और अर्पिता मेहता (Kunal Rawal & Arpita Mehta Wedding) अपनी ड्रीमी वेडिंग सेरेमनी के जरिए शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 28 अगस्त को मुंबई के ताज होटल में सम्पन्न हुई इस शादी के थीम को भी सफेद ही रखा गया। दूल्हा दुल्हन से लेकर शादी में शामिल हुए मेहमानों तक सभी व्हाइट आउटफिट में सजे नजर आए। अभी पढ़ें Kareena Kapoor ने साझा की बेटे तैमूर की तस्वीर, खेतों में तोड़ते दिखे मूली अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, वरुण धवन, मीरा राजपूत, राणा दग्गुबाती कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने रविवार को डिजाइनर जोड़ी के विवाह समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शादी में सजे सितारों के साथ-साथ इसके डेकोरेशन ने भी लोगों को आकर्षित किया। हरे-भरे पत्तों और सफेद फूलों से कार्यक्रम स्थल को सजाया गया था। कपल के साथ-साथ मेहमान भी हाथी दांत से बने पहनावे में नजर आए। लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वो है दुल्हन की एंट्री। जी हां, दुल्हनिया अर्पिता मेहता (Arpita Mehta Bridal entry) फिल्म गुरु के सॉन्ग 'तेरे बीना' (Tere Bina) पर अपनी आकर्षक एंट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी जिंदगी के सबसे हसीन पल के दौरान अर्पिता ने सफेद रंग का जोड़ा चुना और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने गले में दो हार और मांग टीका पहनकर अपना लुक पूरा किया।   दुल्हन के जोड़े में वो काफी भव्य दिख रही थीं। लेकिन एंट्री उन्होंने चुलबुले अंदाज में डांस करते हुए ली और मंडप में पहुंचते ही दूल्हे राजा कुणाल ने उनपर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कुणाल से भी रहा ना गया और उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी को बाहों में उठा लिया। अभी पढ़ें Grand Bridal Entry: दुल्हन Arpita Mehta ने मंडप में ली शानदार एंट्री, वीडियो हो रहा वायरल वीडियो सोशल मीडिया वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक हर कोई उनपर प्यार बरसा रहा है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.