---विज्ञापन---

Kareena Kapoor ने साझा की बेटे तैमूर की तस्वीर, खेतों में तोड़ते दिखे मूली

मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Kareena Kapoor & Saif Ali Khan) अपने दो बेटों- तैमूर अली खान और जेह अली खान (Taimur Ali Khan & Saif Ali Khan) के साथ इस वक्त पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। फिल्हाल, […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 31, 2022 11:52
Share :

मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Kareena Kapoor & Saif Ali Khan) अपने दो बेटों- तैमूर अली खान और जेह अली खान (Taimur Ali Khan & Saif Ali Khan) के साथ इस वक्त पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। फिल्हाल, अपने ये सभी एक क्वालिटी फैमिली टाइम बिता रहे हैं और करीना इसकी झलकियां फैंस के साथ साझा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सैफ के साथ बैडमिंटन खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने टिमटिम आनी तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

अभी पढ़ें “उर्फी को मीडिया में लाने वाली ही मैं हूं…, राखी सावंत ने उर्फी जावेद पर दिया बयान

---विज्ञापन---

 

बेबो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें साझा की हैं, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया “लंच के लिए गर्मा गरम मूली के परांठे घी के साथ। साथ में #TimTim #Homegrowth #Plant #Grow #Eat। जैसे हैशटैग भी जोड़ा। तस्वीर में नन्हें तैमूर (Kareena Kapoor Shares Taimur Ali khan’s pic) को खेतों से मूली निकालते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, सैफ की बहन सबा पटौदी ने लिखा “सो प्राउड #timtim।” वहीं फैन्स भी कमेंट सेक्शन में तैमूर की तस्वीरों को खूब पसंद करते नजर आ रहे हैं।

सैफ और करीना ने एलओसी कारगिल (2003) और ओमकारा (2006) में एक साथ काम किया है। लेकिन साल 2008 की फिल्म ‘टशन’ के सेट पर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। सैफ ने करीना के नाम का हिंदी में टैटू बनवाकर उसी साल अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया। चार साल की डेटिंग के बाद, उन्होंने 16 अक्टूबर, 2012 को करीना कपूर से शादी कर ली। चार साल बाद यानी 2016 में उन्होंने अपने पहले बच्चे-बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया और उन्होंने पिछले साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे जहांगीर अली खान का स्वागत किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना को आखिरी बार आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था, जो इस महीने रिलीज़ हुई थी। अब वो सुजॉय घोष की ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करती नजर आएंगी। करीना ने रिया कपूर के साथ भी एक प्रोजेक्ट साइन किया है।

अभी पढ़ें Shilpa Shinde ने Hina Khan पर कसा तंज, बोलीं- ‘हिना फिर से उनसे..

वहीं सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सैफ अगली बार ‘विक्रम वेधा’ में दिखाई देंगे, जिसमें वो विक्रम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे भी होंगे और यह 30 सितंबर को रिलीज होगी। उनकी पौराणिक फिल्म आदिपुरुष भी पाइपलाइन में है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन भी होंगे।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 30, 2022 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें