Govinda on Nuh Violence: ‘लोगों को डर है मुझे टिकट न मिल जाए’, नूंह हिंसा के ट्वीट पर गोविंदा ने दी सफाई
Govinda on Nuh Violence
Govinda on Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में दो गुटो में हुई हिंसा अब तेजी से फैलती जा रही है। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 4 आम नागरिक और 2 होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इस हिंसा पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी-अपनी प्रक्रिया दी।
इसी बीच इंडस्ट्री के 'हीरो नं 1' कहे जाने वाले गोविंदा (Govinda) का भी एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हंगा मचा दिया है। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर स्टार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच में गोविंदा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने ट्वीट को लेकर बात कर रहे हैं।
Govinda का ट्वीट हो रहा वायरल
वायरल हो रहे ट्वीट में लिखा है 'हम किस स्तर ता आ गिरे हैं? जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। अमन और शांति बनाएं। हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं'। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब सुना रहे हैं।
[caption id="attachment_292758" align="alignnone" ] Govinda Tweet[/caption]
यह भी पढ़ें: Sunny Deol At Border: गदर 2 की रिलीज से पहले ही पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचा ‘तारा’, जवानों को दिखाया ये नजारा
गोविंदा ने वीडियो शेयर कर दी सफाई
वहीं, अब गोविंदा (Govinda) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया। उनका ट्विटर हैंडल हैक हो गया था। इतना ही नहीं उनका ट्विटर हैंडल अब डिलीट भी हो चुका है। वीडियो में गोविंदा कर रहे हैं कि 'मुझे लगता है कि इलेक्शन आने वाले हैं और लोगों को डर है कि मुझे टिकट न मिल जाए इसलिए ऐसी साजिश की गई है'।
एक्टर ने की साइबर क्राइम जाने की बात
गोविंदा सफाई देते हुए कह रहे हैं कि 'हल्लो दोस्तों, मुझे किसी भी हिंसा के साथ न जोड़ें। मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। मेरी टीम भी मना कर रही है। मैं इस मामले को साइबर क्राइम तक लेकर जाउूंगा'। बात दें कि नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही हरियाणा के 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.