---विज्ञापन---

Govinda भी हुए थे नेपोटिज्म का शिकार, सालों बाद खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा

Govinda Throwback Interview: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं। एक वक्त था जब एक्टर नेपोटिज्म का शिकार हुए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 11, 2024 14:16
Share :

Govinda Throwback Interview: 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई बेहतरीन कलाकार दिए। इनमें से एक हीरो नंबर वन गोविंदा हैं, जिन्होंने एक दिन में 70 फिल्में साइन करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म ‘लव 86’ से इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने वाले गोविंदा ने राजा बाबू, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, अखियों से गोली मारे, बड़े मियां छोटे मियां और पार्टनर जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। उनकी एक्टिंग, कॉमेडी और डांस के लोग आज भी दीवाने हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि इतना बड़ा स्टारडम हासिल करने वाले गोविंदा भी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने कई साल के बाद खुद किया था। यही नहीं उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया था।

फिल्मी करियर पर किए खुलासे

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे किए थे। साथ ही इंडस्ट्री का काला चिट्ठा भी रिवील किया था। गोविंदा ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और वह खुद नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं।

---विज्ञापन---

गोविंदा ने बताया कि बेहतीन फिल्में देने के बाद साल 2000 में उनके करियर में वाे वक्त आया था, जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शोज में जज बनना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 से पहले इन 5 फिल्मों ने कमाए 1000 करोड़, मेकर्स हुए थे मालामाल

अमिताभ बच्चन को लेकर क्या बोले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को लेकर गोविंदा ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह महानायक को स्ट्रगल करते हुए देख चुके हैं। उस वक्त अमिताभ स्टेज पर आते थे और इंडस्ट्री के लोग चले जाते थे। गोविंदा ने कहा, ‘पता नहीं मुझे उनका सपोर्ट करने की सजा मिली या नहीं। लोगों ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन मुझे पकड़ लिया।’

गोविंदा ने आगे बताया था, ‘उनके साथ बिरादरी के कुछ लोगों ने बुरा बिहेव किया था। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और वो मेरा करियर तबाह करना चाहते थे, जो नहीं कर सके।’ इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने यह भी कहा था कि वह उन आकांक्षी कलाकारों के निचले तबके को अवसर देना चाहते हैं, जो इस इंडस्ट्री में सम्मान के साथ काम करना चाहते हैं।

अनाउंस की तीन अपकमिंग फिल्में

गौरतलब है कि गोविंदा ने कुछ साल पहले किल दिल, रंगीला राजा और हीरो आ गया जैसी कुछ फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की थी लेकिन उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हो गईं। कोविड के बाद से गोविंदा ने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि गोविंदा हाल ही में कपिल शर्मा के  ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी 3 अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया था। पहली फिल्म ‘बाएं हाथ का खेल’, दूसरी फिल्म ‘पिंकी डार्लिंग’ और तीसरी फिल्म ‘लेन देन इट्स ऑल अबाउट बिजनेस’ होगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 11, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें