Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Golden Globes 2026 Nominations: किसे-किस कैटेगिरी में मिली नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट

Golden Globes 2026 Nominations: हर साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का फैंस का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिलेशन की लिस्ट आ गई है. आइए जानते हैं कि किसे-किस कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है?

Golden Globes 2026 Nominations. image credit- social media

Golden Globes 2026 Nominations: हर साल हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) (हॉलीवुड विदेशी प्रेस संघ) सिनेमा से जुड़े खास देशी-विदेशी कलाकारों और फिल्मों को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित करते हैं. इस बार 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन होगा, जिसके नॉमिनेशन की लिस्ट आ गई है. आइए जानते हैं कि किसे किस कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है?

किसे किस कैटेगिरी में मिला नॉमिनेशन?

फिल्म: बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)

---विज्ञापन---

  • फ्रेंकस्टीन
  • हैमनेट
  • द सीक्रेट एजेंट
  • सेंटिमेंटल वैल्यू
  • सिनर्स
  • इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट

बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूजिकल या कॉमेडी)

---विज्ञापन---

  • ब्लू मून
  • बुगोनिया
  • मार्टी सुप्रीम
  • नो अदर चॉइस
  • नोवेल वेग
  • वन बैटल आफ्टर अनदर

मोशन पिक्चर में बेस्ट मेल एक्टर (ड्रामा)

  • जोएल एडगर्टन, 'ट्रेन ड्रीम्स'
  • ऑस्कर आइजैक, 'फ्रेंकस्टीन'
  • ड्वेन जॉनसन, 'द स्मैशिंग मशीन'
  • माइकल बी. जॉर्डन, 'सिनर्स'
  • वैगनर मौरा, 'द सीक्रेट एजेंट'
  • जेरेमी एलन व्हाइट, 'स्प्रिंगस्टीन: डिलीवर मी फ्रॉम नोवेयर'

मोशन पिक्चर में बेस्ट फीमेल एक्टर (ड्रामा)

  • जेसी बकले, 'हैमनेट'
  • जेनिफर लॉरेंस, 'डाई माई लव'
  • रेनेट रेन्सवे, 'सेंटिमेंटल वैल्यू'
  • जूलिया रॉबर्ट्स, 'आफ्टर द हंट'
  • टेसा थॉम्पसन, 'हेडा'
  • ईवा विक्टर, 'सॉरी, बेबी'

बेस्ट परफॉर्मेंर मेल एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी)

  • टिमोथी चालमेट, 'मार्टी सुप्रीम'
  • जॉर्ज क्लूनी, 'जे केली'
  • लियोनार्डो डिकैप्रियो, 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • ईथन हॉक, 'ब्लू मून'
  • ली ब्युंग-हुन, 'नो अदर चॉइस'
  • जेसी प्लीमन्स, 'बुगोनिया'

बेस्ट परफॉर्मेंर फीमेल एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी)

  • रोज बर्न, 'इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू'
  • सिंथिया एरिवो, 'विक्ड: फॉर गुड'
  • केट हडसन, 'सॉन्ग संग ब्लू'
  • चेज इन्फिनिटी, 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • अमांडा सेफ्राइड, 'द टेस्टामेंट ऑफ एन ली'
  • एम्मा स्टोन, 'बुगोनिया'

बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर (कोई भी मोशन पिक्चर)

  • बेनेसियो डेल टोरो, 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • जैकब एलोर्डी, 'फ्रेंकस्टीन'
  • पॉल मेस्कल, 'हैमनेट'
  • शॉन पेन, 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • एडम सैंडलर, 'जे केली'
  • स्टेलन स्कार्सगार्ड, 'सेंटिमेंटल वैल्यू'

बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर (कोई भी मोशन पिक्चर)

  • एमिली ब्लंट, 'द स्मैशिंग मशीन'
  • एल फैनिंग, 'सेंटिमेंटल वैल्यू'
  • एरियाना ग्रांडे, 'विकेड: फॉर गुड'
  • इंग्गा इब्सडॉटर लिलियास, 'सेंटिमेंटल वैल्यू'
  • एमी मैडिगन, 'वेपन्स'
  • टेयाना टेलर, 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर)

बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर)

  • पॉल थॉमस एंडरसन, 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • रयान कूगलर, 'सिनर्स'
  • गुइलेर्मो डेल टोरो, 'फ्रेंकस्टीन'
  • जाफर पनाही, 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट'
  • जोआचिम ट्रायर, 'सेंटिमेंटल वैल्यू'
  • क्लो झाओ, 'हैमनेट'

बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर)

  • 'हैमनेट'
  • 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट'
  • 'मार्टी सुप्रीम'
  • 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • 'सेंटिमेंटल वैल्यू'
  • 'सिनर्स'

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर

  • 'फ्रेंकस्टीन'
  • 'सिनर्स'
  • 'वन बैटल आफ्टर अनदर'
  • 'सिरात'
  • 'हैमनेट'
  • 'एफ1'

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

  • 'ड्रीम एज वन', 'अवतार: फायर एंड ऐश'
  • 'गोल्डन', 'केपॉप डेमन हंटर्स'
  • 'आई लाइड टू यू', 'सिनर्स'
  • 'नो प्लेस लाइक होम', 'विक्ड: फॉर गुड'
  • 'द गर्ल इन द बबल', 'विक्ड: फॉर गुड'
  • 'ट्रेन ड्रीम्स', 'ट्रेन ड्रीम्स'

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म

  • 'आर्को'
  • 'डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल'
  • 'एलियो'
  • 'केपॉप डेमन हंटर्स'
  • 'लिटिल एमेली ऑर द कैरेक्टर ऑफ रेन'
  • 'जूटोपिया 2'

बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज)

  • 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट'
  • 'नो अदर चॉइस'
  • 'द सीक्रेट एजेंट'
  • 'सेंटिमेंटल वैल्यू'
  • 'सिरत'
  • 'द वॉयस ऑफ हिंद रजब'

सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस, टेलीविजन कैटेगरी

बेस्ट टेलीविजन सीरीज (म्यूजिक या कॉमेडी)

  • 'एबॉट एलिमेंट्री'
  • 'द बेयर'
  • 'हैक्स'
  • 'नोबडी वांट्स दिस'
  • 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग'
  • 'द स्टूडियो'

बेस्ट टेलीविजन सीरीज (ड्रामा)

  • 'द डिप्लोमैट'
  • 'द पिट'
  • 'प्लुरिबस'
  • 'सेवरेंस'
  • 'स्लो हॉर्सेस'
  • 'द व्हाइट लोटस'

बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी

  • द बीस्ट इन मी
  • ऑल हर फॉल्ट
  • ब्लैक मिरर
  • एडोलसेंस
  • डाइंग फॉर सेक्स
  • द गर्लफ्रेंड

बेस्ट परफॉर्मेंस मेल एक्टर (संगीत या कॉमेडी (टीवी))

  • एडम ब्रॉडी, 'नोबडी वांट्स दिस'
  • स्टीव मार्टिन, 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग'
  • ग्लेन पॉवेल, 'चैड पावर्स'
  • सेठ रोजन, 'द स्टूडियो'
  • मार्टिन शॉर्ट, 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग'
  • जेरेमी एलन व्हाइट, 'द बेयर'

बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल एक्टर (संगीत या कॉमेडी (टीवी))

  • क्रिस्टन बेल, 'नोबडी वांट्स दिस'
  • सेलेना गोमेज, 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग'
  • जेना ओर्टेगा, 'वेडनेसडे'
  • जीन स्मार्ट, 'हैक्स'
  • आयो एडेबिरी, 'द बेयर'
  • नताशा लियोन, 'पोकर फेस'

बेस्ट परफॉर्मेंस मेल एक्टर- ड्रामा (टीवी)

  • स्टर्लिंग के. ब्राउन, 'पैराडाइज'
  • डिएगो लूना, 'एंडोर'
  • गैरी ओल्डमैन, 'स्लो हॉर्सेस'
  • एडम स्कॉट, 'सेवरेंस'
  • नोआ वाइल, 'द पिट'

बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल एक्टर- ड्रामा (टीवी)

  • कैथी बेट्स, 'मैटलॉक'
  • ब्रेट लोअर, 'सेवरेंस'
  • हेलेन मिरेन, 'मोबलैंड'
  • बेला रैमसे, 'द लास्ट ऑफ अस'
  • केरी रसेल, 'द डिप्लोमैट'
  • रिया सीहॉर्न, 'प्लुरिबस'

कब होगा 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज?

बता दें कि 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को 11 जनवरी 2026 को निक्की ग्लेजर होस्ट करेंगी. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का ये 83वां संस्करण है. रविवार, 11 जनवरी, 2026 को इसे आयोजित किया जाएगा. दर्शक इस समारोह को सीबीएस पर लाइव देख सकते हैं यह पैरामाउंट+ पर स्ट्रीम होगा.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल बॉलीवुड के किन स्टार्स के घर गूंजी किलकारी, किसी के घर आई लक्ष्मी, तो किसी ने दिया बेटे को जन्म


Topics:

---विज्ञापन---