TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Gautam Rode-Pankhuri Awasthy: पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, एक बेटे और बेटी के पिता बने गौतम रोड़े

Gautam Rode-Pankhuri Awasthy: टीवी एक्टर गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी के घर किलकारी गुंजी है। बुधवार यानी 26 जुलाई को पंखुड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी को साझा किया है। कपल के घर जश्न का माहौल है और फैंस भी इस गुड न्यूज को सुनकर कपल को खूब बधाइयां दे रहे […]

Gautam Rode-Pankhuri Awasthy
Gautam Rode-Pankhuri Awasthy: टीवी एक्टर गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी के घर किलकारी गुंजी है। बुधवार यानी 26 जुलाई को पंखुड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी को साझा किया है। कपल के घर जश्न का माहौल है और फैंस भी इस गुड न्यूज को सुनकर कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, तमाम सेलेब्स भी कपल को दो नए नन्हे मेहमान आने की खुशी में खूब बधाइयां दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- Oh My God 2: ‘ओह माय गॉड 2’ की मुश्किलें बढ़ी, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दिया A सर्टिफिकेट

Gautam Rode-Pankhuri Awasthy ने पोस्ट कर दी गुड़ न्यूज

बता दें कि पंखुड़ी अवस्थी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि उन्हें जुड़वा बच्चे हुए, जिनमें एक बेटा और एक बेटी। पंखुड़ी और उनके पति गौतम रोडे ने 25 जुलाई 2023 को एक बेटे और एक बेटी का वेलकम किया है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि "दो से ब्लेस हुए हैं। हमें एक बेटा और एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। 25 जुलाई 2023 को आए, दिल खुशी और ग्रेटिट्यूड से भर गया। हम खुशी से चार लोगों के परिवार की अपनी जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट करते हैं। सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, गौतम और पंखुड़ी।"

तमाम सेलेब्स कपल को दे रहे बधाई

वहीं, पंखुड़ी और गौतम को दिव्यंका त्रिपाठी से लेकर भारती सिंह तक टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने न्यू पेरेंट्स बनने पर बधाई दी है। वहीं, देवोलीना भट्टाचार्य ने लिखा है कि "बधाई हो गौतम और पंखुड़ी"। साथ ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि "मुबारक", वहीं, आमिर अली लिखते हैं कि "बधाई हो मम्मा और पापा"।

बेहद खुश हैं पंखुड़ी और गौतम

बता दें कि बीते कुछ महीने पहले ही गौतम और पंखुड़ी ने बेबी शॉवर सेरेमनी भी होस्ट की थी। वहीं, कपल ने इसके फोटोज को भी साझा किया था, जो फैंस को बेहद पसंद भी आई। वहीं अब कपल बेहद खुश है।


Topics:

---विज्ञापन---