सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब आखिरकार गौरव खन्ना के नाम हो गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है। गौरव ने अपनी कुकिंग स्किल्स से हर किसी का दिल जीत लिया। न सिर्फ शो के जजेस बल्कि दर्शकों का भी यही कहना है कि इस सीजन का सबसे योग्य विजेता कोई है, तो वो हैं गौरव खन्ना। शो जीतने पर गौरव को 20 लाख रुपये का इनाम भी मिला है। चलिए आपको बताते हैं वो 5 खूबियों जिन्होंने गौरव को ही शो का विनर बनाया है।
कई मुश्किलें आईं, लेकिन पीछे नहीं हटे
गौरव की ये जीत आसान नहीं थी। उन्होंने सफर की शुरुआत थोड़े हिचकिचाहट के साथ की थी, लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़े, उनके आत्मविश्वास और स्किल्स में गजब का निखार देखने को मिला। कई बार आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हर बार खुद को बेहतर किया और अपने हुनर से सभी को हैरान कर दिया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
हर एपिसोड में छोड़ी छाप
गौरव की खास बात ये रही कि उन्होंने हर एपिसोड में कुछ नया करने की कोशिश की। कभी ट्रेडिशनल मिठाई को मॉडर्न टच दिया, तो कभी इंटरनेशनल फूड को देसी फ्लेवर में पेश किया। शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना जैसे दिग्गज भी उनकी सोच और प्लेटिंग से काफी प्रभावित नजर आए।
लीडरशिप क्वालिटी से भी बटोरे पॉइंट्स
जब शो में टीम चैलेंज आया, तो गौरव को टीम का कैप्टन बनाया गया। उन्होंने न सिर्फ टीम को सही दिशा में गाइड किया बल्कि खुद भी एक्सपर्ट की तरह अपनी भूमिका निभाई। उनकी ये नेतृत्व क्षमता भी उन्हें फाइनल में पहुंचाने में एक बड़ा कारण बनी।
किचन में भी किया मनोरंजन
गौरव की पर्सनालिटी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। जहां एक तरफ वो फोकस्ड शेफ की तरह दिखे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी और मस्ती से शो में हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखा। रणवीर बरार की मिमिक्री से लेकर उनके मजेदार डायलॉग्स तक, गौरव ने सभी का दिल जीता।
कमजोरी को बनाया ताकत
गौरव ने शो के दौरान खुलासा किया था कि वो कलर ब्लाइंड हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने अपनी हर प्लेटिंग को सोच-समझकर तैयार किया और जजेस को इस कदर इम्प्रेस किया कि सभी ने उनकी सराहना की।
गौरव खन्ना की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल आपको मंज़िल तक पहुँचने से नहीं रोक सकती। मास्टरशेफ का ये सीजन गौरव के नाम रहा और वो अब सिर्फ टीवी के नहीं, देश के मास्टरशेफ बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना जनता के फेवरेट कैसे? जानिए 5 कारण