---विज्ञापन---

Rakhi Sawant पर भड़की Gauahar Khan, बोलीं- ‘कैसे इतना ड्रामा क्रिएट…’

Gauahar Khan on Rakhi Sawant: इन दिनों राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने बयानों के चलते दोनों में से कोई ना कोई आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में राखी सावंत मक्का मदीना गईं थी और कुछ दिन पहले ही वापस लौटी है। राखी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 4, 2023 17:13
Share :
Gauahar Khan on Rakhi Sawant
Gauahar Khan on Rakhi Sawant

Gauahar Khan on Rakhi Sawant: इन दिनों राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने बयानों के चलते दोनों में से कोई ना कोई आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में राखी सावंत मक्का मदीना गईं थी और कुछ दिन पहले ही वापस लौटी है।

राखी ने वापस आने के बाद लोगों से कहा कि वो उन्हें फातिमा कहकर बुलाएं। इसके बाद से सभी उनको फातिमा कहकर पुकार रहे हैं। वहीं, वापस लौटने के बाद से राखी लगातार अबाया पहने दिख रही है। वहीं, अब इस पर गौहर खान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Gadar 2 ने कमा लिए 500 करोड़, फिर भी इन फिल्मों से पीछे हैं ‘तारा सिंह’

गौहर खान ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, हाल ही में गौहर खान ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने राखी का नाम लिए बिना अपना गुस्सा जाहिर किया। गौहर ने अपने पोस्ट में लिखा कि- इस दुनिया में कुछ लूजर्स हैं जो इस्लाम का मजाक बना रहे हैं। उस जगह का मजाक बना रहे हैं जो इतना पाक है।

---विज्ञापन---
Gauahar Khan on Rakhi Sawant

Gauahar Khan on Rakhi Sawant

कैसे इतना ड्रामा क्रिएट कर लेते हैं- गौहर 

गौहर ने कहा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के लोग वहां कैसे जा सकते हैं और कैसे इतना ड्रामा क्रिएट कर लेते हैं। गौहर ने लिखा कि- एक मिनट में आप इस्लाम को अपनाते हो और दूसरे ही मिनट कहते हो कि मैंने ये अपनी मर्जी से नहीं किया।’

बोर्ड ऑफ इस्लाम इस पर सख्त एक्शन लें- गौहर खान

इसके आगे गौहर ने लिखा कि- ये क्या बकवास है, आप इस्लाम की ब्यूटी को समझने में समर्थ नहीं हो और जब पब्लिसिटी चाहिए तो आप इस्लाम को अपना लेते हो, वरना नहीं अपनाते। उससे आप मुसलमान नहीं बन सकते हो, मैं चाहती हूं कि सऊदी या इंडिया का बोर्ड ऑफ इस्लाम इस पर सख्त एक्शन ले, जिससे लोग इसका मजाक ना बना सकें।’

अबाया पहन लेंगे तो मुसलमान नहीं बन जाएंगे- गौहर 

इसके आगे गौहर ने लिखा कि- आप 59 कैमरा के सामने जो नाटक कर रहे हो उससे कभी मुस्लिम नहीं बन सकते। इसके आगे उन्होंने कहा कि अजीब से दिखने वाले लोग अगर अबाया पहन लेंगे तो मुसलमान नहीं बन जाएंगे। इस्लाम के पांच पिलर्स होते है- ‘अच्छे इंसान, सच्चे इंसान और अल्लाह को प्यार करके आप मुस्लिम बन सकते हो।’

शर्लिन चोपड़ा के साथ दोस्ती करती नजर आई राखी 

बता दें कि गौहर खान ने बिना नाम लिए ही राखी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर गौहर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही हाल ही में राखी शर्लिन चोपड़ा के साथ दोस्ती करती नजर आई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 04, 2023 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें