TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

100 करोड़ से बस इतनी दूर Fukrey 3, तो Ganapath का टिकट खिड़की पर बुरा हाल

Ganapath Day 4-Fukrey 3 Box Office Collection Day 27: फिल्म 'गणपत' और 'फुकरे 3' के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं...

Ganapath Day 4 and Fukrey 3 Box Office Collection Day 27
Ganapath Day 4 and Fukrey 3 Box Office Collection Day 27: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' का क्रेज फैंस में अलग ही देखने को मिल रहा था। वहीं, 20 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म 'फुकरे 3' को भी रिलीज हुए 27 दिन बीत गए हैं। इस बीच हम आपको दोनों फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है। आइए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर Leo की जबरदस्त दहाड़, फिल्म ने तोड़ दिया Gadar 2 का ये रिकॉर्ड

दोनों फिल्मों का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (शुरुआती अनुमान) भारत में 1.30 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 8.30 करोड़ हो गया है। वहीं, फिल्म 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 27वें दिन भारत में 0.57 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 95.11 करोड़ हो जाएगी। हालांकि ये दोनों ही फिल्मों के अनुमानित आंकड़े है ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

'गणपत' ने तीन दिनों में की इतनी कमाई

वहीं, अगर फिल्म 'गणपत' के बीते तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 और तीसरे दिन 2.25 करोड़ का कारोबार किया।

'फुकरे 3' का 26 दिनों का कलेक्शन

1 से 10 दिनों की कमाई वहीं, फिल्म 'फुकरे 3' के बीते 26 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18, पांचवे दिन 11.69, छठवें दिन 4.11, 7वें दिन 3.62, 8वें दिन 3.12, 9वें दिन 2.31 करोड़ और 10वें दिन 4.02 करोड़ का कारोबार किया। 11 से 26 दिनों का कलेक्शन वहीं, 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 4.11 करोड़, 12वें दिन 1.41 करोड़, 13वें दिन 1.23 करोड़, 14वें दिन 1.14 करोड़, 15वें दिन 1.05 करोड़, 16वें दिन 5.1 करोड़, 17वें दिन 2.04 करोड़, 18वें दिन 2.4 करोड़, 19वें दिन 0.72 करोड़, 20वें दिन 0.65 करोड़, 21वें दिन 0.61 करोड़, 22वें दिन 0.51 करोड़, 23वें दिन 0.18 करोड़, 24वें दिन 0.35 करोड़, 25वें दिन 0.4 करोड़ और 26वें दिन 0.29 करोड़ का कारोबार किया।


Topics:

---विज्ञापन---