Gadar 2 Vs OMG 2 : आज यानी 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) रिलीज हो चुकी है। दोनों ही स्टार्स ने अपनी-अपनी फिल्मों का खूब प्रमोशन किया था। वहीं दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी तेजी से हुई थी। साथ ही फैंस भी इन फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे, लेकिन अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि पहले दिन दोनों फिल्में कितना कमाएंगी?
‘Gadar 2’ ने ‘OMG 2’ को छोड़ा पीछे?
लोगों के सवालो के बीच पहले दिन का प्रिडिक्शन सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस भी दोनों के बीच कमाई का गैप देखकर हैरान रह जाएंगे। बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओएमजी’ से ओपनिंग कलेक्शन के मामले में आगे निकलने वाली है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘Jelar’ मचा रही है बॉक्स ऑफिस पर धमाल
10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक्टर की फिल्म को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जेलर को टक्कर देते हुए ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।
ये हैं फिल्म के अहम किरदार
बात करें दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट के बरे में तो ‘ओएमजी 2’ में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। वहीं ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं।