---विज्ञापन---

G20 Summit की सफलता पर खुशी से झूमे सितारे, PM Modi को बधाई देते हुए Big B से लेकर Akshay Kumar ने लिखी ये बात

Bollywood Celebs on Success of G20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 आयोजित हुए ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit 2023) की सफलता को लेकर हर पूरे देश के लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा उनके द्वारा पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 11, 2023 11:33
Share :
Bollywood Celebs on Success of G20 Summit
Bollywood Celebs on Success of G20 Summit

Bollywood Celebs on Success of G20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 आयोजित हुए ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit 2023) की सफलता को लेकर हर पूरे देश के लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा उनके द्वारा पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को दिए गए बधाई संदेशों से लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ की सफलता पर बधाई संदेशों का सहलाब से आ गया है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम शामिल है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ ने ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) की सफलता के लिए पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दते हुए ट्वीट में लिखा ‘जी20.. भारत का गर्व। विश्व में सबसे आगे एक क्वांटम छलांग! भारत माता की जय’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की रील लाइफ पत्नी से पत्रकार ने ‘बॉडी शेप’ को लेकर किया था ऐसा सवाल, Shriya Saran ने एक जवाब में कर दी थी बोलती बंद

PM Modi को बधाई देते हुए Akshay Kumar ने दी बधाई  

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) की सफलता लेकर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दी और लिखा ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य। ऐतिहासिक #G20Summit को मनाने का ये कितना शानदार तरीका है। भारत के नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि वसुधैव कुटुंबकम ही नई विश्व व्यवस्था की वास्तविकता है। गौरवान्वित भारतीयों के रूप में, आज हमारा सिर ऊंचा है। धन्यवाद मोदी जी… उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के शीर्ष पर महसूस कराया। जय हिंद, जय भारत’।

Anupam Kher ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

अक्सर देश-दुनिया पर अपनी राय रखने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी पीएम मोदी को ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ की सफलता पर बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ‘आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी! #G20BharatSummit के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और ख़ासकर आपको बहुत बहुत बधाई।आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है! आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत गरिमा, शालीनता और सटीकता के साथ आयोजित किया गया! हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए धन्यवाद। जय भारत!’।

Anil Kapoor ‘जी 20 सम्मेलन’ की सफलता पर लिखी ये बात

वहीं एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit 2023) की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ‘जी20 शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व जबरदस्त सफल रहा है और मैं माननीय प्रधान मंत्री को बधाई देना चाहता हूं @नरेंद्र मोदी जी को दुनिया भर के लोगों के उज्जवल भविष्य की खोज में उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद! #गर्वितभारतीय’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 11, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें