बॉलीवुड में सफल होने के लिए सिर्फ टैलेंट और मेहनत ही काफी नहीं होती, बल्कि कई बार कलाकारों को अपनी पहचान भी बदलनी पड़ती है। कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपने नाम बदल लिए ताकि वो दर्शकों के दिलों में आसानी से जगह बना सकें। कुछ ने अपने करियर को संवारने के लिए ये कदम उठाया, तो कुछ ने निजी कारणों से अपनी असली पहचान को पर्दे के पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मशहूर बॉलीवुड सितारों के बारे में, जिन्होंने अपनी पहचान बदलकर इंडस्ट्री में नाम कमाया।
मोहम्मद यूसुफ खान से दिलीप कुमार का सफर
दिलीप कुमार, जिन्हें हिंदी सिनेमा का ‘ट्रेजडी किंग’ कहा जाता है, उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। 1944 में जब उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलीवुड में कदम रखा, तो उन्हें एक नया नाम दिया गया- दिलीप कुमार। इस नाम ने उन्हें शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंचाया और वो इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक बन गए।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
जतिन खन्ना से राजेश खन्ना बनने का सफर
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, तो उन्हें ये नाम ज्यादा आकर्षक नहीं लगा। फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर राजेश खन्ना रख लिया। इस फैसले ने उनके करियर को एक नई दिशा दी और वो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बन गए।
अमिताभ बच्चन ने भी बदला नाम
अमिताभ बच्चन का जन्म ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ के नाम से हुआ था। ये नाम स्वतंत्रता संग्राम के दौर में दिया गया था, लेकिन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने महसूस किया कि ये नाम फिल्मी दुनिया के लिए उपयुक्त नहीं होगा। इसलिए उन्होंने इसे बदलकर ‘अमिताभ बच्चन’ कर दिया। ये नाम आज भी सिनेमा जगत में सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है।
जॉनी वॉकर का भी असली नाम कुछ और
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर का असली नाम बद्रुद्दीन जमालुद्दीन काजी था। फिल्मों में आने से पहले वे मुंबई की बसों में कंडक्टर का काम करते थे। उनकी हास्य प्रतिभा को पहचानते हुए गुरुदत्त ने उन्हें ‘जॉनी वॉकर’ नाम दिया, जो एक मशहूर व्हिस्की ब्रांड से प्रेरित था। इसके बाद उन्होंने अपने कॉमेडी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया।
धर्मेंद्र बने दिलावर सिंह
धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था, लेकिन जब उन्हें हेमा मालिनी से शादी करनी थी, तो उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और अपना नाम दिलावर सिंह रख लिया। दरअसल, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर थीं। भारतीय कानून के तहत पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने इस्लाम कबूल कर हेमा मालिनी से निकाह किया।
काजोल मुखर्जी से बनीं बॉलीवुड की क्वीन
काजोल का असली नाम काजोल मुखर्जी था, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए इसे छोटा कर सिर्फ ‘काजोल’ रख लिया। इससे उनकी पहचान और भी प्रभावी हो गई।
सैफ अली खान ने भी बदल लिया नाम
पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक्टर सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान था। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया और सैफ अली खान के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
सरिता कटियाल से ग्लैमर क्वीन तक
रीना रॉय का असली नाम सरिता कटियाल था। लेकिन बॉलीवुड में ग्लैमरस पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर रीना रॉय रख लिया। इस बदलाव ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
गौरांग चक्रवर्ती से डिस्को डांसर तक
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म गौरांग चक्रवर्ती के नाम से हुआ था। लेकिन फिल्मों में एक अलग और आकर्षक पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर मिथुन चक्रवर्ती रख लिया।
रणबीर चोपड़ा से बना बॉलीवुड का खलनायक
प्रेम चोपड़ा का असली नाम रणबीर चोपड़ा था। उन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान को मजबूत करने के लिए नाम बदला और बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन में से एक बन गए बॉलीवुड में नाम बदलना कोई नई बात नहीं है। कुछ सितारों के लिए ये बदलाव काफी अच्छा साबित हुआ और उनके करियर को नई ऊंचाई मिली।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार का जिस बीमारी से निधन, वो कितनी खतरनाक? क्यों फूलती है सांस