Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कनाडा में एक और पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 दिन में आई दूसरी घटना

कनाडा में बिश्नोई गैंग की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक पंजाबी सिंगर को निशाना बनाया जा रहा है. अब पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है.

पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

कनाडा से एक के बाद एक फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं. कनाडा से आए दिन फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर तीसरी बार फायरिंग का मामला सामने आया था. इसके बाद 6 दिन पहले ही पंजाबी सिंगर तेजी कहलों के घर पर फायरिंग हुई थी. ऐसे में अब एक और ताजा मामला सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग हुई है. इसका कारण सरदार खेहरा को बताया जा रहा है.

आज तक की रिपोर्ट की मानें तो कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों द्वारा ली गई है. गोल्डी ढिल्लों ने इस गोलीबारी का कारण सरदार खेहरा को बताया है. उसकी ओर से कहा गया कि अगर सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेंगे तो उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही गोल्डी ने सरदार खेहरा को भविष्य में नुकसान पहुंचाने की बात कही.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सतीश शाह को मिले पद्मश्री सम्मान’, FWICE ने पीएम मोदी से की अपील, 3 दिन पहले हुआ था एक्टर का निधन

---विज्ञापन---

सिंगर सरदार खेहरा को बताया फायरिंग की वजह

बिश्नोई गैंग ने ये भी कहा कि पंजाबी गायक चन्नी से उनकी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है. उनकी फायरिंग का मकसद केवल उन्हें वॉर्न करना था. क्योंकि वह सिंगर सरदार खेहरा के साथ नजदीकियों को बढ़ा रहे थे. बिश्नोई गैंग ने साफ किया कि उनका उद्देश्य खेहरा को नुकसान पहुंचाना है. इसके साथ ही गैंग की ओर से सिंगर्स को भी सख्त चेतावनी दी गई है. गैंग की ओर से कहा गया कि कलाकार सरदार खेहरा के साथ किसी तरह का संबंध या कामकाज रखेगा, उसे गंभीर नतीजा भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: पापा बने मार्वल के कैप्टन अमेरिका, रवि मोहन की फिल्म के टाइटल पर मचा बवाल

6 दिन पहले भी हुई थी फायरिंग

गौरतलब है कि 6 दिन पहले ही पंजाबी सिंगर तेजी कहलों के घर पर भी फायरिंग हुई थी. उनके घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. उनके घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. इसके पहले कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर भी फायरिंग के मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: ‘3 घंटे तक परफॉर्म करती रही…’, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान श्रेया घोषाल ने खो दी थी आवाज, खुद सुनाया किस्सा


Topics:

---विज्ञापन---