TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Badshah पर नए गाने को लेकर हुई FIR, Velvet Flow को लेकर मचा है बवाल

मशहूर रैपर बादशाह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रैपर इस वक्त अपने नए गाने Velvet Flow को लेकर विवादों में घिर गए हैं और अब उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

Badshah, Velvet Flow
मशहूर रैपर बादशाह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रैपर इस वक्त अपने नए गाने Velvet Flow को लेकर विवादों में घिर गए हैं और अब उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। रैपर के इस गाने को लेकर ईसाई समुदाय में भारी रोष देखने को मिल रहा है और पंजाब क्रिश्चन मूवमेंट की ओर से पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र भी जारी किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में बादशाह का नया गाना Velvet Flow रिलीज हुआ है। गाने को लेकर जो शिकायत पत्र जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि रैपर बादशाह के गाने Velvet Flow में उन्होंने यह गाया कि घर में लगे चर्च और हाथ में पासपोर्ट है। ईसाई भाईचारे का आरोप है कि इस गाने में पवित्र बाइबिल का संदर्भ अश्लील शब्दों सहित इस्तेमाल किया गया है, जिससे पूरे ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने सोशल मीडिया से इस गाने को हटाने की पुलिस कमिश्नर से मांग की है।

Velvet Flow

इतना ही नहीं बल्कि पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर गौरव मसीह गिल ने कहा कि वो घर पर बैठे थे और उन्हें उनके फ्रेंड का फोन आया। उसने कहा कि सोशल मीडिया पर रैपर बादशाह का नया गाना Velvet Flow रिलीज हुआ है। इस गाने में उन्होंने मसीही समुदाय की पवित्र बाइबिल और चर्च का नाम गलत और अपमानजनक तरीके से लिया है।

गाने में आपत्तिजनक शब्द

इसके आगे पास्टर ने कहा कि उन्होंने जब इस गाने को सुना तो इसमें “घर लगे चर्च और हाथ में है पासपोर्ट” जैसे बाइबिल पढ़ने पर घर बैठा बोर हुआ कि रिव्यू कहे रिविल की बात की है। इससे यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि चर्च की पवित्रता को डर और भय की जगह बताया जाए। उन्होंने कहा कि यह पूरा गाना अश्लीलता से भरा हुआ है। इस गाने में आपत्तिजनक शब्द यूज किए गए हैं।

यूट्यूब से हटवाने की मांग

बादशाह द्वारा पवित्र बाइबिल और चर्च का नाम इस अश्लील गाने में लेने के कारण पूरे मसीही समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है क्योंकि बादशाह और उनके साथियों ने मसीही समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने सिंगर बादशाह और उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और बेअदबी का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही तत्काल इस गाने को सोशल मीडिया से हटवाया जाए जिससे मसीही समुदाय के दिल पर लगे घावों पर मरहम लगाया जा सके। यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack पर Nawazuddin Siddiqui का रिएक्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले एक्टर?  


Topics:

---विज्ञापन---