---विज्ञापन---

कभी फुटपाथ पर बीती रातें तो कभी गार्ड की नौकरी कर किया गुजारा, पाई-पाई को मोहताज ये एक्टर आज करोड़ों का मालिक

Actor Amit Sadh: आज हम आपको एक ऐसे एक्टर ने बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी रातें फुटपाथ पर बिताई और गार्ड की नौकरी कर गुजारा किया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 2, 2023 19:45
Share :
Actor Amit Sadh
Actor Amit Sadh

Actor Amit Sadh: हर एक सक्सेसफुल इंसान की अपनी कहानी होती है। फिर चाहे वो आम हो या फिर कोई सितारा। जिंदगी में सफल होने के लिए हर इंसान मेहनत करता है और सफल होता है। हालांकि ये सफर बिल्कुल आसान नहीं होता है। इसके लिए हर इंसान को बेहद मेहनत करनी पड़ती है।

आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भले ही अपनी रातें फुटपाथ पर बिताई हो, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आइए जानते हैं इन सुपरस्टार के बारे में…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- TRP List Week 43 2023 से बाहर हुआ Bigg Boss 17, तो इस शो ने छीन ली Anupamaa की गद्दी

फिल्म काई पो चे से मिली पहचान

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अभिनेता अमित साध की, जिन्होंने फिल्म काई पो चे से अपनी एक अलग पहचान बनाई। वैसे तो अमित साध अपने संघर्ष के दिनों के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने एक बार खुद ही बताया था कि एक टाइम ऐसा भी था, जब वो फुटपाथ पर सोते थे और दिल्ली में बेनेटन शोरूम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। इतना ही नहीं बल्कि फुटपाथ पर सोने के लिए उन्हें 25 रुपये भी देने पड़ते थे।

---विज्ञापन---

आज 40 करोड़ के मालिक है अमित साध

हालांकि आज अमित साध अपनी मेहनत के दम पर करीब 40 करोड़ के मालिक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के पास 40 करोड़ की नेटवर्थ है। बता दें कि अभिनेता शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की और जो चाहा वो कर दिखाया। इतना ही बल्कि उनकी पहली फिल्म को ही 9 बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया।

दो सुपरस्टार ने और बजाया अपने नाम का डंका

बता दें कि फिल्म काई पो चे से ना सिर्फ अमित साध को खास पहचान मिली बल्कि दो और सुपरस्टार ने अपने नाम का डंका बजाया। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा सही वो फिल्म है जिसने सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव को भी रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया। इन तीनों की ही एक्टिंग ने ही फिल्म में दर्शको का दिल जीत लिया।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 02, 2023 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें