TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

मुझे कुछ नहीं हुआ, बिल्कुल ठीक हूं…’72 हुरैन’ के प्रोड्यूसर ने अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज कराई FIR

Producer Director Ashoke Pandit Health Controversy: मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ है…जिसने भी अफवाह फैलाई है, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। यह कहना है कि फिल्म ’72 हुरैन’ के प्रोड्यूसर अशोक पंडित का, जिन्होंने उनके बीमार होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने अपने बीमार […]

Producer Director Ashok Pandit
Producer Director Ashoke Pandit Health Controversy: मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ है...जिसने भी अफवाह फैलाई है, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। यह कहना है कि फिल्म '72 हुरैन' के प्रोड्यूसर अशोक पंडित का, जिन्होंने उनके बीमार होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने अपने बीमार होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, क्योंकि मीडिया में बात फैल गई थी कि फिल्म की असफलता से उन्हें इतना झटका लगा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

मुख्यमंत्री और मुंबई पुलिस को दी शिकायत

'72 हुरैन' के प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह बिल्कुल फिट और ठीक हैं। उनके बीमार होने को लेकर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे झूठी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और मुंबई पुलिस को शिकायत देकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की अपील भी कि है, ताकि पूरा मामला सबके सामने उजागर हो। < >

हंसल मेहता भी अफवाह फैलाने वालों पर भड़के

निर्देशक हंसल मेहता ने भी अशोक पंडित की हेल्थ को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर भड़ास निकाली। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि फिल्म को लेकर जो भी विवाद हो। लोगों की विचारों से असहमति हो सकती है, लेकिन इस तरह की बकवास अफवाहें फैलाना बंद करें। फर्जी खबरों के लिए आपको रिपोर्ट कर रहा हूं। अशोक पंडित स्वस्थ हैं। किसी के भी स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की गंदगी फैलाना उचित नहीं, भले ही वह आपका दुश्मन ही क्यों न हो।

अशोक पंडित को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि अशोक पंडित फिल्म निर्माता और टेलीविजन निर्देशक हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म '72 हुरैन' बनाई हैं। मूवी 7 जुलाई को रिलीज हुई थी, लेकिन इसको लेकर विवाद हुआ। आरोप लगे कि फिल्म में विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाई गई है। फिल्म की रिलीज से पहले किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। '72 हुरैन' में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर अहम किरदार में हैं। वही धमकी मिलने के बाद अशोक पंडित को पुलिस सुरक्षा भी मिली थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.