Fighter ने की शानदार ओपनिंग, पहले दिन ही नहीं दूसरे दिन भी फिल्म करेगी धमाकेदार कमाई!
फाइटर का छठवें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो साभार - इंस्टाग्राम
Fighter Box Office Collection Day 1 (early estimates): बीते दिन यानी 25 जनवरी 2024 को फिल्म 'फाइटर' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों ने पॉजिटिव रिव्यू दिया है।
हर किसी को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब लोगों में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को जानने की एक्साइटमेंट बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें- Indian Police Force Opinion: ओरिजिनल नहीं कहानी, सीरीज में दिखी ‘बादल’ की झलक
Fighter ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन आ गया है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। हालांकि अभी ये शुरूआती नंबर है और इनमें बदलाव हो सकता है।
फिल्म 'फाइटर' से मेकर्स को बेहद उम्मीदें हैं और इसे गणतंत्र दिवस के साथ-साथ वीकेंड का भी लाभ मिलेगा।
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
इसी के साथ अगर डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्जिबिटर अक्षय राठी की मानें तो उनका मानना है कि एक वर्किंग डे पर फाइटर 25 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है और मुझे उम्मीद है कि कल ये फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। पूरे देश में इस फिल्म की चर्चा हो रही है। लोगों को भी फिल्म पसंद आ रही है, ऐसे में इसका शानदार कमाई करना तो लाजमी है।
भारतीय वायुसेना पर आधारित है फिल्म
इसी के साथ अगर Sacnilk.com की मानें तो उनका भी कहना है कि फिल्म 'फाइटर' ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म दूसरे दिन क्या कलेक्शन करेगी। बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर सहित अन्य सितारे हैं। फिल्म 'फाइटर' देशभक्ति और बलिदान से साथ भारतीय वायुसेना की गौरवगाथा को दर्शाती है, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.