---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी Fighter, पांचवें दिन ही फिल्म की कमाई में भयंकर गिरावट

Fighter Box Office Collection Day 5 (early estimates): बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की कमाई अचानक से गिर गई है। जानें 5वें दिन का कलेक्शन

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 30, 2024 06:47
Share :
Fighter
Fighter

Fighter Box Office Collection Day 5 (early estimates): इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘फाइटर’ मौजूद है। फिल्म 25, जनवरी 2024 को रिलीज की गई थी और आज फिल्म की रिलीज का पांचवा दिन है और ‘फाइटर’ बुरी तरह फेल हो गई है। ऐसे में अब फिल्म को अपना बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है। आइए जानते हैं फिल्म की 5वें दिन की कमाई?

यह भी पढ़ें- ‘हर फिल्म में काम करने से पहले डर लगता है’, News24 के साथ Hritik Roshan का इंटरव्यू वायरल

बस इतने करोड़ कमा पाई फिल्म

Sacnilk.com की मानें तो फिल्म ‘फाइटर’ ने पांचवे दिन महज 8.00 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो बेहद कम है। हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित है और इनमें बदलाव संभव है। अब फिल्म की कुल कमाई 126.50 करोड़ रुपये हो जाएगी, लेकिन पहले मंगलवार को फिल्म की कमाई में इतनी गिरावट की उम्मीद नहीं की जा रही थी।

फिल्म ने चार दिनों में किया इतना कलेक्शन

‘फाइटर’ की बीते चार दिनों की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की और दूसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म ने 27.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 29 करोड़ रुपये कमाए। अब 5वें दिन अचानक फिल्म की कमाई गिर गई। ऐसे में अब ये बड़ा सवाल है कि क्या फिल्म अपना बजट भी निकाल पाएगी या फिर इसकी कमाई में लगातार गिरावट आएगी।

क्या अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी ‘फाइटर’?

रिलीज के बाद से फाइटर की कमाई सही चल रही थी, लेकिन अब अचानक कमाई गिरने से ऐसा लग रहा है कि ये अपना बजट निकालने में भी नाकामयाब होगी। हालांकि दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई है। वहीं, जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसको लेकर बज बन गया था। ‘फाइटर’ से उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है और ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के लिए कमाई करना मुश्किल लग रहा है।

First published on: Jan 30, 2024 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें