---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 के घर में शुरू हो गई है तू-तू मैं-मैं, कप्तान निम्रत के माथे पर अर्चना ने लिखा ‘बेकार’

मुंबई: बिग बॉस का घर एक बार फिर नए कंटेस्टेंट्स से भर गया है। 16वें (Bigg Boss 16) सीजन के पहले एपिसोड की शुरुआत में, बिग बॉस साजिद खान और अब्दु रोज़िक को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और साजिद को अब्दु का अनुवादक (ट्रांसलेटर) बनने के लिए कहते हैं। इस दौरान उनका दोनों कुछ […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 4, 2022 13:19
Share :
Bigg Boss 16 के घर में शुरू हो गई है तू-तू मैं-मैं, कप्तान निम्रत के माथे पर अर्चना ने लिखा 'बेकार'
Bigg Boss 16 के घर में शुरू हो गई है तू-तू मैं-मैं, कप्तान निम्रत के माथे पर अर्चना ने लिखा 'बेकार'

मुंबई: बिग बॉस का घर एक बार फिर नए कंटेस्टेंट्स से भर गया है। 16वें (Bigg Boss 16) सीजन के पहले एपिसोड की शुरुआत में, बिग बॉस साजिद खान और अब्दु रोज़िक को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और साजिद को अब्दु का अनुवादक (ट्रांसलेटर) बनने के लिए कहते हैं। इस दौरान उनका दोनों कुछ दिलचस्प और मजेदार बातचीत करते हैं, जिसका अनुवाद साजिद खान करते रहते हैं।

अभी पढ़ें Rishabh Pant के लिए फिर जागा Urvashi Rautela का प्यार, जन्मदिन पर फ्लाइंग किस देकर किया विश

---विज्ञापन---

वहीं घर के कामों को बांटते हुए, घर की पहली कप्तान निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrat Kaur & Archana Gautam Fight) ने अर्चना गौतम को खाना पकाने की ड्यूटी से हटाने का फैसला किया क्योंकि पहले से ही घर के 6 लोग खाना बना रहे हैं। अर्चना और निमृत के बीच इसे लेकर बड़ा विवाद होता, जहां सभी लड़कियों ने निमृत की साइड ली।

वहीं अर्चना ने निम्रत द्वारा दी गई नई ड्यूटी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच काफी बहस होती है, जिसके बाद घर की कप्तान निमृत ने अर्चना को सफाई की ड्यूटी दी और खाना और नाश्ते पकाने की ड्यूटी से हटा दिया।

---विज्ञापन---

इस एपिसोड को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि घर में पहले ही दिन एक कोल्ड वॉर की शुरुआत हो चुकी है। इन दोनों के बीच का विवाद यहीं नहीं थमता। एक टास्क के दौरान निमृत ने अर्चना को टास्क के बारे में बताए बिना ही उसे छूने से मना कर दिया। वहीं अर्चना निमृत को मनाती हैं फिर उनके माथे पर ‘बेकर’ लिखती है, जिससे निमृत का दिल टूट जाता है।

अभी पढ़ें Tejasswi Prakash Viral Video: ‘शादी कब होगी?’ के सवाल पर तेजस्वी का जवाब हो रहा वायरल

वहीं बहस के बीच निमृत कहती हैं कि अर्चना की चाय किसी को पसंद नहीं आई, उनमें से कुछ ने इसे फेंक भी दिया। प्रियंका और मान्या निमृत से सहमत होती नजर आती हैं। अर्चना ने सुनने से इनकार कर दिया, निमृत ने आगे कहा कि उन्होंने अर्चना को नहीं बताया क्योंकि वो उसकी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं। लेकिन इस टास्क के बाद, वो अब अर्चना से बात नहीं करना चाहती हैं। निमृत बाथरूम में जाती है और चिल्लाती हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 03, 2022 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें