---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Fifty Shades Darker’ के डायरेक्टर का निधन, 71 की उम्र में ब्रेन कैंसर ने छीनी जिंदगी

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स फोले का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे वक्त से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 9, 2025 10:49
fifty shades darker director james foley passed away due to brain cancer
James Foley Passed Away.

‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’, ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ और ‘ग्लेन गैरी ग्लेन रॉस’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले का निधन हो गया है। लंबे वक्त तक ब्रेन कैंसर से जूझने के बाद उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। इस दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जाहिर है कि जेम्स फोले ने तीन दशक से ज्यादा समय तक हॉलीवुड में मैडोना, अल पचिनो और सीन पेन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। अपने करियर में बेहतरीन फिल्में बना चुके डायरेक्टर के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लंबे वक्त से जूझ रहे थे ब्रेन कैंसर से

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रतिनिधि ने हॉलीवुड रिपोर्टर से जेम्स फोले के निधन की पुष्टि की है। बताया गया कि डायरेक्टर लंबे वक्त से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में नींद में शांतिपूर्ण तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उन्होंने जम्मू से आखिरी बार…’ Samay Raina को सताई पिता की चिंता, लिखा इमोशनल पोस्ट

बता दें कि जेम्स फोले का जन्म 28 दिसंबर, 1953 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 से की थी। उस वक्त उनकी पहली फिल्म ‘रेकलेस’ रिलीज हुई थी। हालांकि उन्हें सफलता ‘एट क्लोज रेंज’ से मिली थी। इस फिल्म में सीन पेन और क्रिस्टोफर वॉकन जैसे स्टार नजर आए थे। जेम्स फोले की फिल्मों में इमोशन, दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश निर्देशन बखूबी देखने को मिलता था।

म्यूजिक में भी कमाया था नाम

जेम्स फोले ने फिल्मों के अलावा म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नाम कमाया था। उन्होंने मैडोना के लिए कई म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया था। इसमें ‘ट्रू ब्लू’, ‘पापा डोंट प्रीच’ और ‘लिव टू टेल’ जैसे गाने शामिल हैं। इसके अलावा जेम्स फोले ने कई फेमस टीवी शो भी डायरेक्ट किए थे। इसमें एक राजनीतिक ड्रामा ‘ हाउस ऑफ कार्ड्स’ भी शामिल है।

First published on: May 09, 2025 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें