‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’, ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ और ‘ग्लेन गैरी ग्लेन रॉस’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले का निधन हो गया है। लंबे वक्त तक ब्रेन कैंसर से जूझने के बाद उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। इस दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जाहिर है कि जेम्स फोले ने तीन दशक से ज्यादा समय तक हॉलीवुड में मैडोना, अल पचिनो और सीन पेन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। अपने करियर में बेहतरीन फिल्में बना चुके डायरेक्टर के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
लंबे वक्त से जूझ रहे थे ब्रेन कैंसर से
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रतिनिधि ने हॉलीवुड रिपोर्टर से जेम्स फोले के निधन की पुष्टि की है। बताया गया कि डायरेक्टर लंबे वक्त से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में नींद में शांतिपूर्ण तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया है।
— Rest In Peace To Director James Foley 🕊 pic.twitter.com/goI5ltRp14
— ¹¹ (@1NCLOSURE) May 9, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: उन्होंने जम्मू से आखिरी बार…’ Samay Raina को सताई पिता की चिंता, लिखा इमोशनल पोस्ट
बता दें कि जेम्स फोले का जन्म 28 दिसंबर, 1953 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 से की थी। उस वक्त उनकी पहली फिल्म ‘रेकलेस’ रिलीज हुई थी। हालांकि उन्हें सफलता ‘एट क्लोज रेंज’ से मिली थी। इस फिल्म में सीन पेन और क्रिस्टोफर वॉकन जैसे स्टार नजर आए थे। जेम्स फोले की फिल्मों में इमोशन, दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश निर्देशन बखूबी देखने को मिलता था।
RIP James Foley 🕊️
Thank you James for ‘Fifty Shades Darker’ and ‘Fifty Shades Freed’ 🎥#JamesFoley #JamieDornan #FiftyShades pic.twitter.com/BEUeWXBtPa
— Noely (@NoelyKCKD) May 8, 2025
म्यूजिक में भी कमाया था नाम
जेम्स फोले ने फिल्मों के अलावा म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नाम कमाया था। उन्होंने मैडोना के लिए कई म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया था। इसमें ‘ट्रू ब्लू’, ‘पापा डोंट प्रीच’ और ‘लिव टू टेल’ जैसे गाने शामिल हैं। इसके अलावा जेम्स फोले ने कई फेमस टीवी शो भी डायरेक्ट किए थे। इसमें एक राजनीतिक ड्रामा ‘ हाउस ऑफ कार्ड्स’ भी शामिल है।