TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Farida Jalal: फरीदा जलाल ने खोले अमिताभ-जया के अफेयर्स के सीक्रेट, कहा- आधी रात में ताज होटल…

Farida Jalal: सिनेमा की दुनिया में कई ऐसे सितारे मिलेंगे जिन्होंने अपने काम के दम पर अलग पहचान बनाई है। इस लिस्ट में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। जिनमें से फरीदा जलाल भी हैं। फरीदा जलाल को आज भी दर्शक मां, नानी और दादी के रोल […]

Image Credit: Google
Farida Jalal: सिनेमा की दुनिया में कई ऐसे सितारे मिलेंगे जिन्होंने अपने काम के दम पर अलग पहचान बनाई है। इस लिस्ट में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। जिनमें से फरीदा जलाल भी हैं। फरीदा जलाल को आज भी दर्शक मां, नानी और दादी के रोल में पसंद करते हैं। फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के साथ अपने अभिनय का हुनर दिखाया है। अब हाल ही में फरीदा जलाल ने अमिताभ और जया संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। यह भी पढ़ें: Vijay Antony: साउथ अभिनेता विजय एंटनी की 16 वर्षीय बेटी ने लगाई फांसी, सदमे में परिवार

अमिताभ-जया के साथ घूमने जाती थीं फरीदा

फरीदा जलाल ने कहा कि वह अमिताभ और जया को काफी पहले से जानती हैं। इसके साथ ही फरीदा ने उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी साझा किया। फरीदा ने बताया कि एक दौर था जब फरीदा अमिताभ और जया के साथ घूमने के लिए जाती थीं।

ताज में कॉफी पीने जाते थे

फरीदा बताती हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका काफी पुराना रिश्ता है और जया बच्चन के साथ तो और भी पुराना। उस वक्त हमारा बड़ा ग्रुप होता था और हम सब मिलते थे। मुझे वह वक्त भी याद है जब अमिताभ और जया का डेटिंग टाइम चलता था। उस वक्त दोनों रात में मुझे पाली हिल्स के पास मेरे घर से पिक करते थे और फिर हम लॉन्ग ड्राइव पर ताज में कॉफी पीने के लिए जाते थे।

जन्मदिन पर कार्ड भेजते हैं बिग बी

बता दें कि अमिताभ बच्चन और फरीदा जलाल ने फिल्म कभी खुशी कभी गम में साथ-साथ काम किया है। फरीदा आगे कहती हैं भले ही हम आज बहुत ज्यादा मुलाकात नहीं कर पाते हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान बरकरार है। अब अमित जी मुझे मेरे जन्मदिन के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड भेजते हैं। फरीदा ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी आखिरी मुलाकात कभी खुशी कभी गम के दौरान ही हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---