Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फरहान अख्तर-राशि खन्ना से अगस्त्य नंदा-सिमर भाटिया तक, ये हैं बॉलीवुड के 6 नए पेयर, स्क्रीन पर खूब जमेगी केमिस्ट्री

Bollywood 6 New On Screen Pair: पर्दा छोटा हो या फिर बड़ा, हमेशा से ही ऑनस्क्रीन नई जोड़ियों को देखना बेहद ही शानदार होता है. ऐसे में आपको कुछ नए पेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन खूब जोड़ी जमने वाली है.

बॉलीवुड के 6 नए पेयर.

6 New On Screen Pairs: सिनेमा जगत में बड़े पर्दे पर जोड़ियों को देखना बेहद ही दिलचस्प रहा है. 2025 की सबसे हिट जोड़ी अनीत पड्डा और अहान पांडेय की रही. दोनों ने ही फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू किया. अपनी पहली ही फिल्म से दोनों स्क्रीन पर हिट हो गए. इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. ऐसे में आज आपको उन नए पेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जो स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं और उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है. देखिए लिस्ट…

फरहान अख्तर और राशी खन्ना

फरहान अख्तर और राशी खन्ना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने के लिए मिलने वाली है. दोनों फिल्म '120 बहादुर' में दिखाई देने वाले हैं. ये 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इनकी जोड़ी इस साल की फ्रैश जोड़ियों में से एक है. ऐसे में फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC: इशित भट्ट ही नहीं, ‘केबीसी’ से वायरल हो चुके ये बच्चे, एक तो अब बन चुका है IPS अफसर

---विज्ञापन---

लक्ष्य ललवानी और अनन्या पांडे

लक्ष्य ललवानी को फिल्म 'किल' के लिए जाना जाता है. इससे उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. अब पहली बार वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. वह 'चांद मेरा दिल' में अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं, जो इस साल रिलीज होने वाली है. फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. हाल ही में लक्ष्य को आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था.

वेदांग रैना और शरवरी वाघ

वहीं, वेदांग रैना और शरवरी वाघ भी फ्रैश पेयर के तौर पर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं. इनकी जोड़ी इम्तियाज अली की नेक्स्ट अनटाइटल फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है. शरवरी को 'बंटी और बबली 2' और 'मुंज्या' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. अब शरवरी, वेदांग के साथ जोड़ी जमाते हुए नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट से करियर की शुरुआत, नानी के लिए बनाया गाना, TV की वो एक्ट्रेस, जिन्होंने 12वीं के एग्जाम देते हुए की थी शूटिंग

अभय वर्मा और राशा थडानी

राशा थडानी ने अजय देवगन के भांजे के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. इसी साल 2025 की शुरुआत में उन्हें 'आजाद' में देखा गया था. इसमें उनका गाना 'उई अम्मा…' काफी पॉपुलर हुआ था. राशा को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब वह वेदांग के साथ फैंटम फिल्म्स की नई प्रोडक्शन 'लाइकी लाइका' में दिखाई देने वाली हैं. इसमें उनके साथ अभय वर्मा दिखाई देंगे. अभय को 'मुंज्या' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए जाना जाता है.

आदर्श गौरव और शनाया कपूर

शनाया कपूर को विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में देखा गया था. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. ऐसे में अब वह अपकमिंग फिल्म में आदर्श गौरव के साथ जोड़ी जमाते हुए दिखाई देने वाली हैं. सर्वाइवल थ्रिलर 'तू या मैं' में दिखाई देने वाली हैं. इसे अगले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया

अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वह अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी. फिल्म 'इक्कीस' के जरिए इनकी जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली है. इन दोनों की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है, और फैंस बेसब्री से इस नए जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे को निशाना बना रहे…’, KBC 17 में अमिताभ बच्चन संग बदतमीजी करने वाले इशित भट्ट के सपोर्ट में उतरीं सिंगर


Topics:

---विज्ञापन---