TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Fardeen Khan Wife: क्या अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं फरदीन खान? पिछले 1 साल में बढ़ गई हैं दूरियां

Fardeen Khan Wife: बाॅलीवुड अभिनेता फरदीन खान शादी के 18 साल बाद पत्नी नताशा से अलग होने जा रहे हैं। एक्टर की शादीशुदा जिदंगी में पिछले 1 साल से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से यह जोड़ा अलग-अलग रह रहा है। फरदीन अपनी मां के साथ मुबंई […]

Fardeen Khan Wife: बाॅलीवुड अभिनेता फरदीन खान शादी के 18 साल बाद पत्नी नताशा से अलग होने जा रहे हैं। एक्टर की शादीशुदा जिदंगी में पिछले 1 साल से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से यह जोड़ा अलग-अलग रह रहा है। फरदीन अपनी मां के साथ मुबंई में रह रहे हैं तो वहीं नताशा लंदन में रहती हैं। बता दें कि फरदीन की पत्नी नताशा 70 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं। मुमताज जिन्होंने उस समय के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र के साथ काम किया था। बाॅलीवुड की इस अदाकारा ने 1974 में मयूर वाधवानी से शादी की थीं। दोनों की दो बेटियां हैं तान्या और नताशा। सूत्राें की मानें तो अब फरदीन और नताशा ने अलग होने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों किस वजह से अलग हो रहे हैं। इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आने पर ही चला चलेगा क्योंकि दोनों की ओर से अभी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

साल 2005 में हुई थी दोनों की शादी

उल्लेखनीय है कि फरदीन और नताशा की शादी 2005 में लैविश अंदाज में हुई थी। दोनों की शादी में बाॅलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। दोनों एक बेटी डायनी इसाबेला खान और एक बेटा अजरियस फरदीन खान के माता-पिता हैं। हालांकि जब दोनों से इस शादी के बारे में बात की गई तो उन्होंने इस पर कोई कमेंट करने से इंकार कर दिया।

इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं फरदीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरदीन हॉरर ड्रामा 'विस्फोट' से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी होंगे। उनके 2005 की हिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में भी अभिनय करने की खबर है। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2010 में दूल्हा मिल गया में देखा गया था।


Topics:

---विज्ञापन---