TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Hera Pheri 3 से एग्जिट पर Paresh Rawal की मिली भयानक धमकी, क्या बोले बाकी फैंस?

परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है और एक्टर के इस फैसले पर अब लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब शख्स ने सोशल मीडिया पर एक्टर को धमकी दी है।

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ने पर लौटाई फीस।
कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म आने से पहले ही लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो गई है। कई सालों से फैंस ‘हेरा फेरी' के इस सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने जब से इस बात का ऐलान किया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ लेकर आने वाले हैं, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, बीच-बीच में लोगों की खुशी पर ब्रेक जरूर लग जाता है। फिल्म की कास्ट को लेकर शुरू से ही हेरा फेरी चल रही है।

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर किया खुलासा

वहीं, जबसे परेश रावल ने इस फिल्म को अलविदा कहा है, फैंस के दिल बुरी तरह से टूट गए हैं। परेश रावल के फिल्म करने से इंकार करते ही लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। कोई ये खबर सुनकर मायूस हो गया तो कोई परेश रावल से गुस्सा नजर आ रहा है। आपको बता दें, आज एक्टर ने रिवील किया है कि उन्होंने फिल्ममेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के कारण फिल्म छोड़ने का फैसला नहीं लिया। अब उनके इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।

फैन ने परेश रावल को दी नस काटने की धमकी

एक शख्स ने तो सोशल मीडिया पर परेश रावल को धमकी तक दे डाली है। उनके इस ट्वीट के रिप्लाई में एक सोशल मीडिया यूजर ने धमकी देते हुए लिखा, 'सर मैं नस काट लूंगा, अपना फैसला वापस लीजिए। पैसे ज्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब क्राउडसोर्स कर देंगे।' इस ट्वीट से समझ आ रहा है कि ये शख्स बस एक्टर को इस फिल्म में देखना चाहता है और इसके लिए उसे जो कुछ करना पड़े, वो करने के लिए तैयार है। इसी तरह से बाकी लोग भी परेश के फैसले पर रिएक्ट करते हुए दिख रहे हैं। [caption id="attachment_1194876" align="aligncenter" ] Hera Pheri 3[/caption] यह भी पढ़ें: सिंगर Sonu Nigam के घर पहुंची पुलिस, कन्नड़ विवाद से जुड़ा है मामला

लोगों ने परेश रावल से की फैसले बदलने की रिक्वेस्ट

एक शख्स ने एक्टर से सवाल करते हुए लिखा, 'फिर क्या हुआ? क्या निर्माता कम पैसे दे रहे हैं, या आप एक ही तरह का किरदार निभाते-निभाते ऊब गए हैं? चलो बाबू भैया, तीनों मुख्य किरदारों में से एक के बिना भी हेरा फेरी बिल्कुल बेकार होगी। प्लीज दोबारा सोच लें।' एक यूजर ने लिखा, 'सर, आपने एक्टिंग करियर से प्यार, सम्मान, पैसा सब कुछ कमाया है। अब समय आ गया है कि बॉलीवुड को देश के सामने एक्सपोज किया जाए, ताकि लोगों को हकीकत पता चले कि खान नेक्सस कैसे काम करता है।' एक फैन ने कहा, 'बाबू राव गणपत राव आप्टे हेरा फेरी सीरीज की रीढ़ हैं, अभी भी समय है अपना फैसला बदलने और वापस आने का।'


Topics:

---विज्ञापन---