Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Family Man 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, परिवार ने जताया हत्या का शक

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' में नजर आ चुके एक्टर रोहित बासफोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। एक्टर के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

Rohit Basfore Passed Away File Photo
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस वेब सीरीज के एक्टर रोहित बसफोरे का संदिग्ध हालात में निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी रोहित के दोस्त ने पुलिस को दी। बताया जाता है कि रोहित रविवार की शाम को असम के गरभंगा जंगल में झरने के पास मिले थे। मौके पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुंबई से गुवाहटी आए थे एक्टर

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर रोहित बासफोर कुछ महीने पहले मुंबई से गुवाहटी आए थे। रविवार की दोपहर में वह करीब 12:30 बजे के आसपास दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान वे उनसे संपर्क नहीं कर पाए जिससे परेशान हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ घंटे के बाद एक दोस्त का फोन आया जिसने बताया कि रोहित बासफोर की मौत हो गई है। यह भी पढ़ें: Neha Dhupia ने क्या बीच में छोड़ा Roadies XX? क्रिप्टिक पोस्ट से मिला हिंट!

परिवार ने हत्या का जताया शक

उधर, रोहित बासफोर के निधन के बाद परिवार ने उनकी हत्या का आरोप लगाया है। ओडिशा बाइट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित बासफाेर का कुछ दिन पहले पार्किंग में विवाद हुआ था। इस दौरान 3 लोगों रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर ने कथित तौर पर रोहित बासफोर को धमकी दी थी। परिवार ने जिम मालिक अमरदीप की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि कथित तौर पर रोहित को आउटिंग के लिए बुलाया गया था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रोहित बासफोर के शरीर पर काफी चोटें पाई गई थीं। बीते दिन सोमवार को पुलिस ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव परीक्षण करवाया जिसमें रोहित के शरीर पर कई चोट पाई गई हैं। इसमें चोट सिर, चेहरे और अन्य हिस्सों पर गली हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---