TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘ये जवानी है दीवानी’ से फेमस हो गई थी ये एक्ट्रेस, फिर इंडस्ट्री से हुई दूर; अब कहां हैं Evelyn Sharma?

Evelyn Sharma Birthday: एक्ट्रेस एवलिन शर्मा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद वह रातों रात फेमस हो गई थीं। आखिर अब एक्ट्रेस अब कहां हैं? आइए जानते हैं।

एवलिन शर्मा का आज जन्मदिन है। Photo Credit- Instagram
Evelyn Sharma Birthday: साल 2013 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' रिलीज हुई थी जिसे लोग आज भी बेशुमार प्यार देते हैं। इस फिल्म में एवलिन शर्मा भी नजर आई थीं, जिन्होंने रणबीर के साथ रोमांस करके काफी चर्चे बटोरे थे। आज 12 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। रणबीर सिंह की फिल्म के अलावा एवलिन कई सारी फिल्मों में नजर आईं लेकिन अब वह बॉलीवुड से पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि वह अब कहां और क्या कर रही हैं?

एवलिन शर्मा का फिल्मी करियर

एवलिन शर्मा एक इंडियन और जर्मन एक्ट्रेस-मॉडल हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हॉलीवुड फिल्म स्नोबी गर्ल से की थी। ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया और यहां उनकी डेब्यू फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव थी। इसके बाद एवलिन को ये जवानी है दीवानी, नौटंकी साला, यारियां, जब हैरी मेट सेजल, हिंदी मीडियम और मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में देखा गया। एक्ट्रेस आखिरी बार एक्स रे: द इनर इमेज में दिखाई दीं जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। यह भी पढ़ें: Housefull 5, Kuberaa और The Bhootnii की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब-कहां होगी स्ट्रीम?

शादी के बाद फिल्मों से बना ली दूरी

एवलिन शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन साल 2019 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को टाटा-बाय कर दिया। करीब दो साल बाद साल 2021 में एवलिन शर्मा ने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले डॉक्टर तुषान भ‍िंडी से शादी रचा ली। शादी के कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपनी पहली बेटी का वेलकम किया। कुछ साल बाद उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया।

फिल्मों से दूर अब कहां हैं एवलिन?

कभी अपनी चुलबुली अदाओं और लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने वाली एवलिन शर्मा फिल्मों से दूर अब अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस अपने पति तुषान भ‍िंडी और दोनों बेटियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। एवलिन हमेशा ही अपनी हैप्पी फैमिली की झलक सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिखाती रहती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---