TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस कैमरे के सामने लिपलॉक करने से हुई बीमार, हसीना बोलीं- स्मूच के बाद…

Emily Blunt: फिल्मी सितारों को हर एक सीन के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। हाल ही में सामने आया कि एक एक्ट्रेस किसिंग सीन के बाद बीमार हो गई। इस पर बात करते हुए हसीना ने अपने विचार भी शेयर किए हैं। आइए जानते हैं...

Emily Blunt
Emily Blunt: फिल्मी कलाकारों पर एक-एक सीन के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ती है। फिर चाहे वो कोई एक्शन सीन हो या फिर कोई रोमांटिक, कोई सैड सीन हो या कोई हैप्पी सीन। हर एक सीन में जान फूंकने के लिए स्टार्स बेहद मेहनत करते हैं। कई बार इसके लिए कलाकारों को तमाम चीजों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें जब एक एक्ट्रेस अपने को-स्टार के साथ कैमरे पर किसिंग सीन दे रही थी, तो इसके बाद वो बीमार हो गई।

मैंने इसे बिल्कुल एंजॉय नहीं किया- एक्ट्रेस

जी हां, हालिया सामने आई रिपोर्ट की मानें तो उसमें बताया गया कि ब्रिटिश एक्ट्रेस एमिली ब्लंट अपने को-स्टार को स्मूच करने के बाद बीमार हो गई। इस पर बात करते हुए खुद एमिली ब्लंट का कहना है कि मैं ये बिल्कुल नहीं कहना चाहती कि ये बहुत घिनौना था, लेकिन इसको करने में मुझे बिल्कुल मजा नहीं आया और मैंने इसे एंजॉय नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसको करने में वो जरा भी दिलचस्पी नहीं रखती हैं।

मुझे इसके बारे में कुछ अच्छा खोजना चाहिए

अमेरिकी रेडियो होस्ट हॉवर्ड स्टर्न से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे इसके बारे में कुछ ऐसा खोजना चाहिए, जो मुझे पसंद है। मेरा मतलब है कि कुछ ऐसा जिससे उन्हें भी बुरा ना लगे और मैं भी अच्छा फील करूं। साथ ही ये भी हो सकता है कि उस इंसान के बारे में कुछ ऐसी बातें जो अच्छी हों और अलग हों।

फिल्म से मिला अच्छा दोस्त

ब्लंट ने आगे कहा कि एक एक्शन फिल्म में काम करने वाले मेरे को-स्टार के साथ मैंने उनकी प्रेमिका का रोल अदा किया था, वो बहुत अच्छे थे। उनकी पत्नी से भी मेरा रिश्ता बहुत अच्छा था और मैं उनकी वाइफ से प्यार करती हूं उनके बच्चों से भी मुझे लगाव है। मुझे बहुत गर्व है कि मैंने इतने अच्छे इंसान से दोस्ती की है। यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के ‘सोढ़ी’ के गायब होने से टूटा परिवार, Gurucharan Singh के पिता बोले- हमें नहीं पता…


Topics:

---विज्ञापन---