---विज्ञापन---

और जब घर में पहली मंजिल तक पहुंच गए Elvish के फैन्स, मां की हालत देख कही ऐसी बात…

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विजेता बनने के बाद से सुर्खियों बने हुए हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है। अब, एक बार फिर उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 29, 2023 21:06
Share :
Elvish Yadav New Hone
Elvish Yadav New Hone

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विजेता बनने के बाद से सुर्खियों बने हुए हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है। अब, एक बार फिर उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी नई कारें और बन रहे घर को दिखाया है।

एल्विश ने का नाय ब्लॉग वीडियो (Elvish Yadav Video)

बिग बॉस से निकलने के बाद से एल्विश लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने एक नया ब्लॉग वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां ये कहती हैं कि वह तभी केक काटेगी जब उसके 10 मिलियन सब्सक्रिप्शन हो जायेंगे। एल्विश फिर अपने दर्शकों को बताता है कि कैसे कुछ फैन्स उसके घर में घुस गए और पहली मंजिल तक चले गए जहां उसकी मां रहती है, जिससे उनकी मां डर गईं। उन्होंने फैंस से अनुरोध किया कि वे अब ऐसा न करें और उनके निजी जिंदगी का सम्मान करें।

---विज्ञापन---

हम यहां दारू पिएंगे- एल्विश

ब्लॉग में एल्विश अपने निर्माणाधीन घर को भी दिखाया है। आने वाले दिनों में इसी घर में उनके माता-पिता रहेंगे। बन रहे घर को दिखाते हुए एल्विश कहते हैं, ‘यहां मैं और मेरी बहू दारू पिएंगे।’ उन्होंने अपना कमरा, वॉक-इन कोठरी और बाथरूम भी दिखाया।

---विज्ञापन---

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एल्विश और उसके दोस्त सड़क पर एक आइसक्रीम विक्रेता को देखते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या वह जानता है कि एल्विश यादव कौन है। जब वह कहता है कि वह एल्विश के बारे में नहीं जानता है, तो व्लॉगर उसे कुछ अतिरिक्त पैसे देने के लिए उसका यूपीआई स्कैनर मांगता है। एल्विश ने यह नहीं बताया कि उन्होंने उसे कितने पैसे दिए लेकिन वादा किया कि उन्होंने उस आदमी को ‘बहुत खुश’ किया।

यह भी पढ़ेंः Prateik Babbar का गर्लफ्रेंड को लिपलॉक करते हुए वीडियो वायरल, बेड पर भी कोजी होते दिखा कपल

एल्विस को मिला 25 लाख रुपये का पुरस्कार

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बनने के बाद एल्विश यादव को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली थी। बता दें कि एल्विश यादव के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट  भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा थे। हाल ही में एल्विश ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जननायक जनता पार्टी (JJP) के महासचिव दिग्विजय चौटाला से भी मुलाकात की थी।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 29, 2023 09:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें