TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

भीड़ में पिटते- पिटते बचे Elvish Yadav, यूट्यूबर के दोस्त के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल

Elvish Yadav Raghav Sharma Viral Video: सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है। अब यूट्यूबर और उनके दोस्त भीड़ में पिटते- पिटते बचे हैं। एक शख्स ने इनके साथ बदतमीजी की है।

Image Credit: NEWS 24 EDIT
Elvish Yadav Raghav Sharma Viral Video: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपनी वीडियो से अक्सर फैंस का ध्यान खींच लेते हैं। कभी उनके फनी वीडियो तो कभी उनका डेली व्लॉग लाइमलाइट में रहता है। हाल ही में एल्विश बिग बॉस (Bigg Boss OTT 2) की वजह से खूब सुर्खियों में छाए रहे। वहीं, अब एक बार फिर उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन उसमें वो कॉमेडी नहीं कर रहे बल्कि उनके साथ कुछ ऐसा हो गया है जिसे देखकर फैंस भी घबरा जाएंगे। यह भी पढ़ें: ‘सच बताने का वक्त आ गया है…’ क्या Sukesh Chandrashekhar ने Jacqueline Fernandez को दी धमकी?

एल्विश और उनके दोस्त का वीडियो वायरल

अब एल्विश यादव का एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें उनके साथ भीड़ में बदतमीजी की जा रही है। दरअसल, बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी कि वो वैष्णो देवी आए हुए हैं। इस धार्मिक यात्रा पर निकले यूट्यूबर के साथ अब एक भयानक किस्सा हुआ है। सामने आए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एल्विश और उनके मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त राघव शर्मा (Raghav Sharma) सड़क से गुजर रहे हैं और उनके आस-पास काफी भीड़ है। इतना ही नहीं एक शख्स राघव शर्मा को गुस्से में घसीटते हुए भी दिखाई दे रहा है।

कॉलर पकड़कर भीड़ में घसीटा

इस वीडियो में भीड़ में एक आदमी राघव शर्मा को कॉलर पकड़कर खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। उनके साथ भीड़ में सबके सामने बदतमीजी की जा रही है। ऐसे में शुरुआत में तो एल्विश कुछ टेंशन में नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही मामला गरमाया तो उन्हें कुछ लोग साइड में ले गए और उनका दोस्त अकेले ही उस आदमी के गुस्से का सामना करता रहा। इस दौरान राघव शर्मा के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है। उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है वो वाकई खौफनाक है। हालांकि, अभी तक इस झगड़े की वजह सामने नहीं आई है। ये लड़ाई किस बात पर शुरू हुई है ये जानकारी तो सिर्फ एल्विश और उनके दोस्त ही दे सकते हैं। मगर अब ये वीडियो फैंस की टेंशन बढ़ा रहा है।

जमकर ट्रोल हो रहे एल्विश  

हर कोई इस वक्त इसी चिंता में है कि एल्विश यादव ठीक तो हैं। दूसरी तरफ अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। यूजर्स के रिएक्शन की बात करें तो एक शख्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'सिस्टम का क्या हाल कर दिया।' तो एक ने ट्रोल करते हुए कहा, 'सिस्टम आर्मी का सारा सिस्टम धरा के धरा रह गया। एल्विश यादव भाई ये तेरा गुड़गांव नहीं है ये जम्मू है, ये अच्छे-अच्छों का सिस्टम बिगाड़ देते हैं।' तो किसी ने लिखा, 'सिस्टम हैंग हो गया एल्विश का, दूसरों को धमकी देने वाला खुद हैंग हो के भाग गया डरपोक।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.