Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आए दिन सुकेश की वजह से चर्चाओं में आ जाती हैं। कभी सुकेश उनके नाम जेल से कोई लव लेटर भेजता है तो कभी एक्ट्रेस इस मामले में हाईकोर्ट के चक्कर लगाती हैं। लगता है अब जैकलीन का उठाया कदम उनके बॉयफ्रेंड होने का दावा करने वाले सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को पसंद नहीं आया। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनका सुकेश से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं जैकलीन ने तो सुकेश संग रिश्ता होने की बात से भी इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब सुकेश का नया लेटर सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: Salaar की OTT और सैटेलाइट रिलीज का कर रहे हैं इंतजार? जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी Prabhas की फिल्म
सुकेश ने दी एक्सपोज़ करने की धमकी
हैरानी की बात तो ये है कि इस बार सुकेश ने कोई लव लेटर नहीं बल्कि धमकी भरा पत्र लिखा है। लेकिन इस पर कहीं भी जैकलीन फर्नांडीज का नाम नहीं है। मगर सुकेश ने इसमें किसी को एक्सपोज़ करने की बात कही है। सुकेश ने लिखा है कि मैंने अपने बुरे सपने में भी ये एक्सपेक्ट नहीं किया था लेकिन दिल टूटने के लिए ही बना है। लेकिन आप किसी को धोखा नहीं देने दे सकते और अपनी पीठ पर छुरा नहीं घोंपने दे सकते। उन्हें लगता है कि वो सुरक्षित हैं और विक्टिम होने का दिखावा करते हैं। तो ब्लेम गेम शुरू करते हैं, अब देखो डेविल आ गया है।
क्या जैकलीन का पर्दाफाश करेंगे सुकेश?
सुकेश ने आगे ये भी कहा कि दुखी दिल के साथ अब वो चुप्पी तोड़ने वाले हैं क्योंकि सभी को सच पता होना चाहिए। अब वक्त आ गया है। दुनिया को सच बताने की बात करते हुए सुकेश ने उस शख्स को एक्सपोज़ करने की बात कही है। लेकिन ये कौन है जिसका सुकेश चंद्रशेखर पर्दाफाश करना चाहते हैं अब ये पता नहीं चला है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की बात कर रहे हैं।
लेटर पर नहीं है नाम
दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज ने जो उनसे रिश्ता न होने का बयान दिया है, हो सकता है ये बात सुकेश को हर्ट कर गई हो। जिसके बाद अब वो एक्ट्रेस से बदला लेने के लिए धमकी दे रहे हों। मगर अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि ये धमकी पक्का उनकी रूमर्ड लेडी लव के लिए है। क्योंकि इस लेटर पर किसी का नाम मौजूद नहीं है। फिलहाल अब ये खबर हर तरफ सनसनी मचा रही है।