TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Elvish Yadav के साथ मिलकर Prince Narula ने किया हैरान करने वाला काम, जिसे देख इंप्रेस हो जाएंगे फैन

MTV Roadies XX: MTV के पॉपुलर शो Roadies XX Corss का आगाज हो गया है। शो की शुरुआत में ही गैंग लीडर प्रिंस और एल्विश ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं।

MTV Roadies XX
MTV Roadies XX: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के खत्म होने में अब दिन ही बचे हैं क्योंकि हफ्ता तो खत्म होने को है। 19 जनवरी को फिनाले होगा और विनर मिल जाएगा, इससे पहले लोगों को एंटरटेन करने का इंतजाम कर लिया गया है और MTV के पॉपुलर शो ‘रोडीज’ के सीजन 20 का आगाज हो गया है। इस बार शो का नाम Roadies XX Corss है जिसे फैंस जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इस शो का प्रीमियर 11 जनवरी 2025 को एमटीवी पर वो गया है। वहीं पहले एपिसोड में एल्विश यादव और प्रिंस नरूला ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद लोग हैरान हो गए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया...

रणविजय ने कंटेस्टेंट को दिया सरप्राइज

दरअसल  MTV के पॉपुलर शो Roadies XX Corss में दो कंटेस्टेंट आए जिन्होंने अपने हुनर का परिचय दिया। इनके नाम थे, आकाश थापा और योगेश शर्मा। दोनों ने अपने हुनर और हैरान कर देने वाले स्टंट से चारों गैंग लीडर का दिल जीत लिया। जब बारी आई सलेक्शन की तो रणविजय ने थोड़ा घुमाया और सिर्फ आकाश को सलेक्ट किया। ऐसे में योगेश फूट-फूटकर रोने लगा, जिसे देख बाद में उन्होंने उसे भी सलेक्ट कर सरप्राइज कर दिया। यह भी पढ़ें:Chahat Pandey के बेघर होने का जिम्मेदार कौन? इविक्शन के बाद हुआ शॉकिंग खुलासा

प्रिंस और एल्विश ने कंटेस्टेंट के लिए किया खास काम

इस बार शो में चार गैंग लीडर हैं, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया, एल्विश यादव और प्रिंस नरुला। ऐसे में पहले एपिसोड में आए कंटेस्टेंट योगेश शर्मा और आकाश थापा शो के लिए सिलेक्ट हो गए। योगेश ने शो में बताया कि उनके पापा को शराब पीने की लत थी तो ऐसे में उन्होंने जब शराब छोड़ी तो उनके दिमाग की नस सूज गई और उनकी जान खतरे में आ गई। उस समय आकाश ने दोस्ती का फर्ज अदा किया और उसे पैसे की मदद की। इस पर प्रिंस ने योगेश को कहा कि अब तुम सिर्फ गेम पर ध्यान दो क्योंकि एल्विश और मैं मिलकर तुम्हारे पापा के इलाज का सारा खर्चा उठाएंगे। इतना कहना था कि दोनों के लिए तालियां बज गईं, और उनके फैंस का दिल भी गदगद हो गया।

रोडीज के सेट पर आईं प्रिंस की मां

प्रिंस नरूला की मां भी रोडीज के सेट पर आईं और उन्होंने रणविजय समेत सभी घरवालों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने रणविजय को अपने बेटे की कामयाबी का श्रेय दिया। इसके अलावा उन्होंने गैंग लीडर के साथ मिलकर जमकर डांस भी किया। शो के पहले दिन ही इतना मजा आया कि आने वाले एपिसोड देखने के लिए फैंस काफी उतावले हैं। यह भी पढ़ें: Chum-karanveer निकले असली गेम चेंजर, विवियन को किया Eisha Avinash के खिलाफ


Topics:

---विज्ञापन---