TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Elvish Yadav के अलावा ये चेहरे भी गुरुग्राम में निशाने पर, किसी पर हुई फायरिंग, तो किसी को उतारा मौत के घाट

Elvish Yadav House Firing Case: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर (गुरुग्राम) पर आज सुबह फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, गुरुग्राम में और भी नामी चेहरे निशाने पर हैं।

Elvish Yadav के अलावा नामी चेहरे निशाने पर। image credit- instagram

Elvish Yadav House Firing Case: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर (गुरुग्राम) पर आज सुबह फायरिंग का मामला सामने आया है। एल्विश के घर पर कई राउंड फायर किए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनके पेरेंट्स घर के अंदर शो रहे थे। गुरुग्राम में ना सिर्फ एल्विश यादव बल्कि उनके अलावा भी नामी चेहरे निशाने पर आ चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

कौन-कौन निशाने पर?

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई थी। गुरुग्राम के सेक्टर 71 SPR (Southern Peripheral Road) में 14 जुलाई 2025 की रात को सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर दो गोलियां चलाई गई थी। इस घटना में राहुल को कुछ नहीं हुआ था और वो बच निकले थे। दरअसल, राहुल पर जब फायरिंग हुई, तो वो गोली उनकी कार में लगने के बजाय पोल पर लगी थी। इससे राहुल की जान बच गई थी।

---विज्ञापन---

रोहित शोकीन की हत्या

रोहित शोकीन (जिन्हें फाजिलपुरिया का फाइनेंसर माना जाता था) को कुछ ही दिन पहले मौत के घाट उतार दिया गया था। 4 अगस्त 2025 को रोहित का मर्डर कर दिया गया था। सेक्टर 77 के पास पाम हिल्‍स सोसायटी के सामने बाइक सवारों ने रोहित को गोलियां मार दी थी। रोहित पर हमला करने वालों ने एक साथ 20 से 25 गोलियां चलाई थी, जो उनके सिर, पेट, गर्दन और सीने के अलावा अन्य जगहों पर भी लगी थी।

---विज्ञापन---

कौन थे रोहित शोकिन?

रोहित शोकिन की बात करें तो उन्हें फाजिलपुरिया का फाइनेंसर माना जाता था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि शोकीन और फाजिलपुरिया के बीच पेशेवर संबंध थे। हालांकि, कर्ज की बात से फाजिलपुरिया ने साफ मना कर दिया था।

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग

अब एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामले सामने आया है। एल्विश के घर पर 15 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। घटना के बाद एरिया की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस घटना के बाद क्षेत्र की पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी गुरुग्राम में इस तरह की घटना हो चुकी है, जिससे दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें- Elvish Yadav से पहले किस-किसके घर हो चुकी है फायरिंग? 2025 में आई भारी मुसीबत


Topics:

---विज्ञापन---