Elvish Yadav Roasted: यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर किसी ना किसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। टीवी के कई शोज में एल्विश इस वक्त नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो खुद का पॉडकास्ट चैनल भी चला रहे हैं, जहां आए हफ्ते कोई ना कोई गेस्ट आता है। हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट में एक्टर प्रतीक सहजपाल पहुंचे थे। बिग बॉस 15 के रनर अप रहे प्रतीक ने इस दौरान एल्विश को ही रोस्ट कर दिया। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
एल्विश के केस पर कसा तंज
दरअसल एल्विश यादव के पॉडकास्ट में गेस्ट की कई चीजों को लेकर एल्विश टिप्पणी करते हैं और अपने तरीके से उस पर मजे लेते हैं। बस कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा था, प्रतीक के साथ भी। लेकिन ट्विस्ट तब आया जब आगे से प्रतीक ने भी कुछ ऐसा कह दिया कि एल्विश खुद ही रोस्ट हो गए।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
एल्विश यादव ने प्रतीक को लेकर कहा कि उन्हें अगर कोई चीज बढ़ाने का मौका मिले तो वो क्या बढ़ाना चाहेंगे। अपनी हाइट या फिर अपना करियर। एल्विश के इतना पूछने पर प्रतीक ने भी उनसे कुछ इसी तरह का ही सवाल किया। प्रतीक ने कहा कि अगर आपको मौका मिले कोई चीज घटाने का तो आप क्या कम करना चाहोगे। अपनी हाइट या फिर अपने केस।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एल्विश यादव और प्रतीक सहजपाल की इस फनी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस की तरफ से कई रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। एल्विश यादव के एक्शन पर जिस तरह से प्रतीक ने रिएक्शन दिया है, कई लोग अब इंटरनेट पर उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि आपको बता दें एल्विश और प्रतीक की ये बातचीत पूरी तरह से मजाक का हिस्सा थी।
एल्विश के इस पॉडकास्ट की थीम ही कुछ इस तरह की है, जहां सेलेब्स का मजाक बनाया जाता है। एल्विश अपने चिर-परिचित अंदाज में मेहमानों को रोस्ट करते हुए नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: Do Patti देख एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा, टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बोलीं- आज भी जख्म ताजा