---विज्ञापन---

SRK की Dunki का First Drop रिलीज, दिखेगी विदेश जाने वाले पांच दोस्तों की दिलचस्प कहानी

Shahrukh Khan Dunki First Drop: जन्मदिन के इस खास मौके पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी का भी टीजर रिलीज हो गया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 2, 2023 13:02
Share :
Dunki Teaser
image credit: instagram

Shahrukh Khan Dunki First Drop: शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। बीती रात लोगों ने मन्नत के बाहर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया। इस खास मौके पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी का फर्स्ट ड्रॉप (Shahrukh Khan Dunki First Drop) रिलीज हो गया है। इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। पिछले काफी दिनों से कहा जा रहा था कि शाहरुख खान के जन्मदिन पर डंकी का टीजर रिलीज किया जाएगा। हालांकि मेकर्स ने इस बात की कोई घोषणा नहीं थी, लेकिन शाहरुख खान ने बीती रात की अपनी पोस्ट में इस बात का हिंट दे दिया था कि डंकी का फर्स्ट ड्रॉप रिलीज हो सकता है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: SRK Birthday: पहली ही फिल्म से हिट हो गई थी बाप-बेटे की जोड़ी, 20 करोड़ के बजट में की थी 1300 करोड़ से ज्यादा की कमाई

 

---विज्ञापन---

कैसा है ट्रेलर

डंकी का टीजर शाहरुख के फैंस के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। टीजर की पहली झलक के बाद फिल्म की कहानी कुछ यूं समझ में आई है कि यह पांच दोस्तों की कहानी है, जो विदेश जाने की सारी जुगत लगाते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने इन दोस्तों को लंदन ले जाने की जिम्मेदारी ली है। डंकी प्यार और दोस्ती को सेलिब्रेट करती है। टीजर में कई सारे फन एलिमेंट देखने को मिलते हैं। मूवी के कैरेक्टर्स काफी कलरफुल हैं। बहुत जल्द फिल्म का ड्रॉप 2 रिलीज किया जाएगा। फिल्म की पहली झलक ‘डंकी ड्रॉप 1’ राजकुमार हिरानी के सिनेमा की शानदार झलक दिखाता है।

पुरानी फिल्मों के लुक्स दोहराते दिखे शाहरुख

टीजर की शुरुआत में ही शाहरुख खान रेगिस्तान के एरिया में भागते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी हैं। कोई शूटर उन्हें शूट करने की कोशिश कर रहा है। वे विदेश जाने के लिए निकले हैं, शाहरुख अपने दोस्तों संग विदेश पहुंच पाते हैं कि नहीं इसी के इर्द-गिर्द कहानी बनाई गई है। टीजर में शाहरुख अपनी पुरानी फिल्मों के लुक्स को दोहराते दिख रहे हैं।

कब रिलीज होगी डंकी

बता दें कि शाहरुख खान की ये फिल्म पहले 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज को 21 दिसंबर 2023 रख दिया गया। क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का ओवरडोज लेकर आए हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और तापसी पन्नू भी नजर आएंगी।

 

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 02, 2023 11:34 AM
संबंधित खबरें