---विज्ञापन---

क्या अमेरिका में धमाल मचाएगी Shah Rukh Khan की डंकी? तीन दिन में बिके 2 हजार से ज्यादा टिकट

Dunki Advance Booking: राजकुमार हिरानी की तरफ से डायरेक्ट फिल्म डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी, जिस दिन इसका ट्रेलर रिलीज हुआ कई फैंस में फर्स्ट शो बुक करने की होड़ लग गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 8, 2023 16:31
Share :
Dunki Advance booking
PIC CREDIT -SOCIAL MEDIA

Dunki Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान अब पठान (Pathaan) और जवान के बाद एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हैं। अब उनकी फिल्म डंकी (Dunki) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। ये 22 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुन्नाभाई सीरीज़, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हिरानी का शाहरुख खान के साथ पहला प्रोजेक्ट 22 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जबकि अमेरिका में यह 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

कुछ दिन पहले जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, फिल्म के टिकट की अच्छी खासी बुकिंग हुई। अपने शुरुआती वर्तमान में आ रहे आंकड़ों के अनुसार, डंकी टिकट लगभग 286 स्थानों पर बेचे जा रहे हैं, जहां इसके 808 शो हैं और इसने लगभग 2001 टिकट बेचे हैं, जो केवल तीन दिन पहले 125 स्थानों और 351 शो से 30 टिकट थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-Kangana Ranaut को नहीं मिला राममंदिर के उद्घाटन का न्योता, Amitabh समेत ये पांच सितारे करेंगे दर्शन

24 घंटें में सबसे ज्यादा देखे गया ट्रेलर

डंकी एक सोलो रिलीज़ होने वाली थी, साथ ही प्रशांत नील और प्रभास ने सालार: पार्ट वन- सीज़फायर के साथ रिलीज होने के अपने फैसले को टाल दिया ।अखिल भारतीय फिल्म के निर्माताओं को पोस्ट-प्रोडक्शन मुद्दों के कारण 28 सितंबर से आगे अपनी फिल्म को बढ़ाने के लिए कहा गया। दोनों फिल्मों ने अभी तक भारत में अपनी अग्रिम बुकिंग शुरू नहीं की है, लेकिन उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी अग्रिम बिक्री शुरू कर दी है। दोनों फिल्मों के ट्रेलर एक दूसरे से कुछ दिनों के अंतराल पर जारी किए गए और दोनों पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर बन गए।

---विज्ञापन---

विक्की कौशल को फिल्म में लेने की क्या है वजह?

डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज, टीनू आनंद और श्रुति हासन हैं। हाल ही में, फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के नेतृत्व वाली फिल्म में विक्की कौशल के रोल के बारे में भी बात की। निर्देशक ने एक बार विक्की के पिता, एक्शन डायरेक्टर सैम कौशल से कहा था कि डंकी में एक बहुत ही खास भूमिका है जो वह विक्की को ऑफर करेंगे। लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा क्योंकि यह लीड नहीं है। हालांकि, विक्की ने उसी शाम राजकुमार हिरानी को फोन किया और कहा, ‘मैं आपकी फिल्म में कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं। मेरे अलावा कोई और ऐसा नहीं करेगा।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 08, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें