TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बेहद इमोशनल है Dunki Drop 3, ‘निकले थे कभी हम घर से’ सुनकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Dunki Drop 3: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ड्राप थ्री रिलीज हो गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Dunki Drop 3: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ड्राप थ्री रिलीज हो गया है। 'डंकी' के ड्राप थ्री में इस फिल्म का नया गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज हुआ है, जो बेहद इमोशनल है। टी-सीरीज ने इस गाने को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जैसे ही गाना रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, फैंस भी इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- कौन हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली TV एक्ट्रेस? जिन्होंने करोड़पति बिजनेसमैन से की शादी लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

टी-सीरीज ने शेयर किया 'निकले थे कभी हम घर से'

बता दें कि टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 'डंकी' का नया गाना रिलीज हुआ है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही इसे शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। किंग खान ने इस गाने को शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत और लंबा कैप्शन लिखा है।

मेरा फेवरेट फ्रॉम डंकी- शाहरुख खान

शाहरुख खान ने लिखा कि आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूं। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है… अपनी मिट्टी का है... अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी ना कभी अपने घर से... गांव से... शहर से... दूर निकल जाते हैं, जिंदगी बनाने के लिए, लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है... देश में ही रहता है। मेरा फेवरेट फ्रॉम डंकी।

इस दिन रिलीज होगी Dunki

वहीं, अब यूजर्स भी इस गाने पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये गाना सीधा मेरे दिल को छू गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह गाना सभी भारतीय सैनिकों, डॉक्टरों, सभी लोगों के दिल को छू रहा है... एक तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत खूबसूरत गाना। इस तरह फैंस इस गाने पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर को 2023 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---