---विज्ञापन---

Dunki-Salaar ने लूटा बॉक्स ऑफिस, Animal ने भी की छप्परफाड़ कमाई

Dunki Day 8-Salaar Day 7 Box Office Collection (early estimates): 'डंकी' और 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 28, 2023 22:48
Share :
Box Office Collection early estimates
instagram

Dunki Day 8-Salaar Day 7 Box Office Collection (early estimates): सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने गदर मचा रखा है। फैंस को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं, साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है।

इस बीच अब ‘डंकी’ की 8वें दिन और ‘सालार’ की 7वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं। आइए जान लेते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई की है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan ने Shura के लिए गाया गाना, तो यूजर्स बोले- ‘अब दुल्हन कहेगी तलाक, तलाक, तलाक’

Dunki ने किया इतना कलेक्शन

पहले बात शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान) किंग खान की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 8वें दिन लगभग 9 करोड़ रुपये की भारतीय कमाई की है। हालांकि अभी ये फिल्म के अनुमानित आंकड़े है, ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें कुछ बदलाव हो सकता है। इसी के साथ ‘डंकी’ की कुल कमाई 161.01 करोड़ रुपये हो गई है।

---विज्ञापन---

Salaar ने किया इतना कारोबार

वहीं, बात प्रभास की ‘सालार’ की करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन सभी भाषाओं में लगभग 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये अभी अनुमानित आंकड़े है, इनमें कुछ फेरबदल संभव है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 308.90 करोड़ रुपये हो गई।

Dunki-Salaar में जबरदस्त टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर चल रही है। दोनों ही अपनी-अपनी कमाई में जमकर मेहनत कर रही है और जबरदस्त कमाई कर रही है। हालांकि इन दिनों टिकट खिड़की पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी मौजूद है। इस फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन हो चुके हैं और ये टिकट खिड़की पर अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है।

Animal ने की इतनी कमाई

बता दें कि Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 28वें दिन 0.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये अभी शुरूआती अनुमान है। इसमें थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 540.84 करोड़ रुपये हो जाएगी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 28, 2023 10:48 PM
संबंधित खबरें