---विज्ञापन---

‘Mirzapur’ और ‘Panchayat’ जैसी पावरफुल सीरीज को इस Web Series ने दी मात, IMDb पर हासिल की इतनी रेटिंग

IMDb Rating New Web Series: इन दिनों ओटीटी पर कई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसमें 10 दिन पहले रिलीज हुई एक सीरीज ने IMDb रेटिंग में 'मिर्जापुर' और 'पंचायत' जैसी पावरफुल सीरीज को पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 5, 2023 16:29
Share :
IMDb Rating New Web Series
IMDb Rating New Web Series (Photo Credit - Social Media)

Aspirants Season 2 IMDb Rating: आज के समय में लोग का ध्यान सबसे ज्यादा ओटीटी ने खींचा है। ओटीटी फैंस भी हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, क्राइम और थ्रिलर से भरी फिल्मों और सीरीज को देखना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होते हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है, लेकिन कई बार बॉक्स ऑफिस की तरह ही ओटीटी पर नजर आने वाली फिल्मों और सीरीज के साथ भी ऐसा होता है उनकी कहानी लोगों को पसंद नहीं आती है या IMDb पर उनको रेटिंग कम मिलती है।

ऐसा देखा गया है कि दूसरे ओटीटी यूजर्स IMDb पर रेटिंग देखने के बाद ही सीरीज या फिल्म देखना पसंद करते हैं। हालांकि, ओटीटी पर ऐसी कई सीरीज भी मौजूद हैं, जिनको IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है, लेकिन आज हम आपको जिस वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं उनसे हिंदी और बॉलीवुड स्टार्स की पावरफुल वेब सीरीज को पछाड़ दिया है और इस हफ्ते IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली सीरीज बन गई है। खास बात ये है कि ये सीरीज 10 दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

---विज्ञापन---

Aspirants Season 2 ने ‘पंचायत’ और ‘मिर्ज़ापुर’ को दी मात

आज हम जिस वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ (Aspirants) के दूसरे सीजन के बारे में हैं, जो 10 दिन पहले 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज हुई हैं, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस सीरीज ने रेटिंग के मामले में साल 2018 में रिलीज हुई ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) और साल 2020 में रिलीज हुई ‘पंचायत’ (Panchayat) को भी पीछे छोड़ दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कद्दू जैसी शक्ल…’ Aishwarya Rai की ट्रोलिंग पर Richa Chadha कह गईं ऐसी बात; वायरल हुआ VIDEO

Aspirants S2 को IMDb पर मिली इतनी रेटिंग

वहीं, अगर ‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ (Aspirants Season 2 IMDb Rating) की IMDb रेटिंग की बात करें तो इस मामले में भी इस सीरीज ने अच्छी-अच्छी सीरीज को पछाड़ते हुए 9.2/10 की रेटिंग हासिल की है, जबकि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) को 8.5/10 की रेटिंग और ‘पंचायत’ (Panchayat) ने IMDb पर 8.9/10 की रेटिंग मिली है। हालांकि, इस दिनों सीरीज को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 05, 2023 02:43 PM
संबंधित खबरें