---विज्ञापन---

डर से कांपने के लिए हो जाएं तैयार, असली कहानी पर बेस्ड यह Horror Web Series उड़ा देगी रातों की नींद

The Village Teaser Release: अगर आप हॉरर सीरीज के फैन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रातों की नींद उड़ा देगी।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 9, 2023 17:43
Share :
Horror Web Series Teaser Release

The Village Teaser Release: आज का समय तेजी से ओटीटी (OTT) की तरफ बढ़ता जा रहा है। लोग ओटीटी पर अपने पसंद के कंटेंट आसानी से देख लेते हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट से जुड़े लोग अब ज्यादातर फिल्में और सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करते हैं। ओटीटी देखने वाले दर्शकों की पसंद भी अलग-अलग ही होती है। किसी को रोमांस पसंद होता है तो किसी को क्राइम, किसी को थ्रिल तो किसी को साइंस फिक्शन, लेकिन इन लोगों में ऐसे भी बेहद से लोग शामिल हैं, जिनको हॉरर कंटेंट बेहद पसंद होता है और वो हर तरह की हॉरर फिल्मों और सीरीज को देखना पसंद करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही दर्शकों में शामिल हैं और हॉरर में कुछ अलग तरह का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बातने जा रहे हैं, जो आपके रातों की नींद उड़ा देंगी। हाल में इस सीरीज का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद इस सीरीज के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ये एक तमिल हॉरर सीरीज है।

---विज्ञापन---

तमिल हॉरर सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज

मिलिंद राऊ (Milind Rau) के डायरेक्शन में बनी इस हॉरर सीरीज का नाम ‘द विलेज’ (The Village) है, जिसका हाल में दिल दहला देने वाला टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद अब हॉरर फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये अश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी, और शमिक दासगुप्ता के इसी नाम के ग्राफिक हॉरर नोवेल पर आधारित है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: समलैंगिकता पर आधारित हैं ये Web Series, अलग-अलग कहानियों में दिखी ‘गे रिलेशनशिप’ की झलक

सीरीज में ये स्टार्स आएंगे नजर

‘द विलेज’ (The Village) में नजर आने वाले स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें दिव्या पिल्लई, आझिया, आडुकलम नरेन, जॉर्ज मायन, पी.एन. सनी, मुथुकुमार के., कलैरानी एस.एस., जॉन कोक्कन, पूजा , वी. जयप्रकाश, अर्जुन चिदम्बरम, और थलाइवासल विजय जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं।

कब और कहां रिलीज होगी सीरीज

‘द विलेज’ (The Village Release Date) की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो, ये सीरीज़ 24 नवंबर को प्राइम वीडियो रिलीज होने वाली है, जो भारत समेत दुनिया भर के 240 देशों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया है। (The Village Teaser Release)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 09, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें