---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dipika Kakar Ibrahim ने बीच में ही छोड़ा Celebrity MasterChef, करीबी ने कर दिया कन्फर्म

Dipika Kakar Ibrahim Leaves Celebrity Masterchef: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बीच में ही छोड़ दिया है। अब को कंटेस्टेंट ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 20, 2025 08:30
Dipika Kakar Ibrahim
Dipika Kakar Ibrahim

Dipika Kakar Ibrahim Leaves Celebrity Masterchef: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 12’ की विजेता दीपिका कक्कड़ हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो से अलविदा ले चुकी हैं। दीपिका कक्कड़ की ये वापसी छोटे पर्दे पर एक लंबे वक्त के बाद हुई थी, लेकिन अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं, जिससे उनके फैंस को भारी निराशा हुई है। दीपिका के शो से जाने की खबर पर अब मुहर लग गई है। शो से दीपिका के जाने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

उषा ताई ने लगाई मुहर 

इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में उषा नाडरेकर ने दीपिका के शो छोड़ने की खबर पर मुहर लगा दी है। उषा ताई ने कहा है कि बीच में वो अपने कंधे के दर्द की वजह से एक चैलेंज में गायब रही थी। उसके बाद उसे लगा कि अब शायद सब सही हो जाएगा। लेकिन दर्द ठीक नहीं हुआ और लगातार बढ़ता गया। अब दीपिका ने फैसला किया कि वो आगे शो नहीं करेगी। दीपिका ने इसी वजह से शो को बीच में ही छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Iqra ❤ (@saba_shoaika_ruhaan)

आपको बता दें दीपिका कक्कड़ ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के होली स्पेशल एपिसोड से गायब थीं, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुछ तो गड़बड़ है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दीपिका ने अपनी सेहत को देखते हुए शो छोड़ने का फैसला लिया है। एक करीबी सूत्र के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि दीपिका को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण ये कदम उठाना पड़ा। अब इसको उन्हीं की को-कंटेस्टेंट ने भी कन्फर्म कर दिया है।

दीपिका के पति शोएब का रिएक्शन

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने पहले अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को हाथ में काफी दर्द हो रहा था। वो हाथ में चोट का शिकार हो गई थीं और इलाज के दौरान पता चला कि ये दर्द पुरानी चोट के कारण है। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी, जिससे उनका काम पर लौट पाना मुश्किल हो गया। शोएब ने ये भी कहा था कि दीपिका इस दौरान शो की शूटिंग जारी रखने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें स्वास्थ्य की स्थिति के कारण इसे छोड़ने का फैसला लेना पड़ा है।

चंदन-अभिजीत हो चुके बाहर

दीपिका के शो छोड़ने के बीच ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के दूसरे कंटेस्टेंट्स की बात करें तो हाल ही में चंदन प्रभाकर का एलिमिनेशन हुआ था। इसके बाद आयशा जुल्का को वाइल्डकार्ड के रूप में शो में एंट्री मिली थी। वहीं अभिजीत सावंत भी शो से बाहर हो गए। अब इस शो में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह, फैसल शेख जैसे सितारे बाकी कंटेस्टेंट्स के रूप में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Chhaava BO Collection: विक्की की फिल्म ने ध्वस्त किए कई और रिकॉर्ड्स, 200 करोड़ क्लब में कर डाली एंट्री

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 20, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें