Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Celebrity Masterchef छोड़ने के बाद Dipika Kakar Ibrahim हुईं इमोशनल, बोलीं- फिर से करूंगी कमबैक

Dipika Kakar Ibrahim on Leaving Celebrity Masterchef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने के बाद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अपने फैंस को एक वीडियो के जरिए बताया कि क्यों आखिर उन्हें शो छोड़ना पड़ा।

Dipika Kakar Ibrahim on Leaving Celebrity Masterchef: टीवी की चहेती बहू रहीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अब अपने फैंस को बड़ा झटका देते हुए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बीच में ही छोड़ दिया है। दीपिका के शो छोड़ने के पीछे की वजह क्या रही और एक्ट्रेस ने पहली बार खुद ही इसके बारे में क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

दीपिका ने फैंस से किया कन्फेशन

दीपिका ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि 'इंपॉर्टेंट बात है जो आई थिंक अब मुझे आप लोगों के साथ शेयर कर लेनी चाहिए हालांकि आप में से कई लोग जो है वो देख चुके होंगे लेकिन मैं अपनी तरफ से भी आपको एक बार कन्फर्मेशन दे दूं कि अनफॉर्चूनेटली मेरी जो मास्टर शेफ की जर्नी है वो खत्म हो चुकी है।

क्यों छोड़ना पड़ा शो?

दीपिका के शो बीच में ही छोड़ने के पीछे की वजह उनकी इंजरी रही जो उन्हें काफी परेशान कर रही थी। इसके बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि मेरी लेफ्ट बाजू में काफी दिनों से पेन हो रहा था। अचानक कुछ दिन पहले दर्द फिर से होने लगा और मैंने तुरंत डॉक्टर को फोन किया एंड आई वाज लाइक कि ये वापस से वही पेन हो गया है इसीलिए रात में ही आई हैड टू रश फॉर एन एमआरआई और एमआरआई जब हमने किया तब हमें पता चला कि मेरा जो लेफ्ट आर्म मसल है यानी कि ये मसल यहां पे देयर इज सम काइंड ऑफ एन इंजरी अब ये इंजरी होने के बहुत सारे रीजंस हो सकते हैं।

अब कैसी है दीपिका की हालत?

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ये जो डायग्नोसिस हुआ है इसका एस सच कोई ट्रीटमेंट नहीं है यू नो लाइक छह दिन का कोर्स कर लिया और आप ठीक हो गए ऐसा नहीं है इसमें इट्स अ स्लो प्रोसेस आपने बीच-बीच में मुझे स्लिंग में देखा है तो ऑन एंड ऑफ मैं वो स्लिंग लगा के रखती हूं जिस दिन दर्द अगर ज्यादा हो रहा हो उस दिन बेसिकली इस हिस्से को इमोबिलाइज करना होता है तो उस वक्त मैं स्लिंग लगा के रखती हूं आई हैव टू बी वेरी कॉन्शियस कि मेरा जो ये हाथ है ये ऐसे नहीं होना चाहिए उस चीज के लिए एक बहुत कॉन्शियस एफर्ट जो है वो लेना है बिकॉज दैट इज वन थिंग जो मुझे डॉक्टर ने फिजियो ने मैंने शीतल से भी पूछा उन्होंने भी स्ट्रिक्टली नो बोला है। उन्होंने आगे कहा कि थोड़ी छोटी-मोटी चीजें कि यू नो कुछ क्या बोलते हैं ज्यादा रिग्रेस मूवमेंट नहीं होना चाहिए। उन्होंने वीडियो में अपने फैंस को राहत की बात ये बताई कि वो अब अपना पूरा फोकस अपनी चोट को ठीक करने में करेंगी और जल्द ही टीवी पर एक बार फिर नए शो से वापसी करेंगी। यह भी पढ़ें: Badshah-Raftaar पर Honey Singh ने बिना नाम लिए साधा निशाना, कमबैक को लेकर फिर छिड़ा विवाद


Topics:

---विज्ञापन---