TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

3 दिन बाद ICU से बाहर आईं Dipika Kakar की तबीयत अब कैसी? Shoaib Ibrahim ने दिया हेल्थ अपडेट

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर पति शोएब इब्राहिम ने हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस को तीन दिन के बाद ICU से रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। अब उनकी हेल्थ पहले से ठीक है।

दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर शोएब इब्राहिम ने अपडेट दिया है। Photo Credit- Instagram
Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बीते 3 जून को उनकी ट्यूमर की सर्जरी हुई थी। शोएब इब्राहिम ने बताया था कि दीपिका की सर्जरी 14 घंटे तक चली थी। इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। इसके बाद से फैंस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। अब शोएब इब्राहिम ने नया व्लॉग शेयर करते हुए एक्ट्रेस की हेल्थ पर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि दीपिका तीन दिन के बाद ICU से बाहर आई हैं और उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

प्राइवेट रूम में शिफ्ट हुई दीपिका

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर अपडेट दिया है। एक्टर ईद-उल-अजहा से पहले अपना रोजा खोलते हैं और फिर कहते हैं, 'अल्लाह का शुक्र है कि दीपी अब ICU से बाहर आ चुकी हैं। डॉक्टर ने कहा है कि अब उनकी कंडीशन ठीक है। इसलिए हम उन्हें रूम में शिफ्ट कर रहे हैं। सारी चीजें ठीक हैं।' यह भी पढ़ें: Dipika Kakar के लिवर ट्यूमर की सर्जरी आज, Shoaib Ibrahim ने फैंस से मांगी दुआ

अभी अस्पताल में रहेंगी दीपिका

शोएब आगे बताते हैं, 'दीपी तीन दिन से ICU में थीं और अब उनकी हालत स्थिर हो गई है। उन्हें शाम के आसपास ICU से रूम में शिफ्ट किया गया है। अब यहां 3-4 या 5 दिन, जितने भी दिन डॉक्टर बोलेंगे उन्हें अभी यहां रहना होगा। आप लोगों ने देखा होगा कि हमारे लिए वह बहुत ही मुश्किल वक्त था।' व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने बताया कि 'मुझे डॉक्टर ने कहा था कि सर्जरी के दौरान अगर हम OT से बाहर नहीं आते हैं, तो आप समझ लेना सब कुछ ठीक है। अगर कुछ मुश्किल आई तो हम बीच में पेशेंट की फैमिली से बात करने या उन्हें कुछ बताने आते हैं। डॉक्टर नहीं आए तो मेरे दिमाग में पहले से था कि चलो सब कुछ ठीक है।'

स्टेज 2 में बदल गया था ट्यूमर

गौरतलब है कि पिछले दिनों शोएब इब्राहिम ने व्लॉग के जरिए बताया था कि दीपिका कक्कड़ के पेट में दर्द था। डॉक्टर को दिखाने के बाद पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है। बाद में पता चला कि ये स्टेज 2 का घातक कैंसरयुक्त ट्यूमर है। शोएब ने बताया था कि दीपिका की सर्जरी होनी है लेकिन खांसी-जुकाम की वजह से उनकी सर्जरी टल रही है। हालांकि अब दीपिका कक्कड़ की सर्जरी हो चुकी है और वह ठीक हैं।


Topics:

---विज्ञापन---